Smuggler arrested with 10 kg charas being brought to Kanpur via Nepal
Smuggler arrested with 10 kg charas being brought to Kanpur via Nepal

नेपाल के रास्ते कानपुर लाई जा रही 10 किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

कानपुर, 29 दिसम्बर (हि.स.)। नौबस्ता थाना पुलिस ने 10 किलो चरस के साथ एक तस्कर को पकड़ा है। पूछताछ में तस्कर ने चरस को नेपाल से लाने का जुर्म स्वीकारा है। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक दक्षिण दीपक भूकर ने मंगलवार को बताया कि जनपद के साथ ही आसपास के इलाकों में मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम के लिए क्षेत्राधिकारी गोविन्द नगर विकास कुमार पांडेय के नेतृत्व में सर्किल थाना पुलिस को लगाया गया था। तस्करों की लोकेशन की सटीक जानकारी के लिए पुलिस ने सर्विलांस की मद्द लेते हुए मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों को दबोचने के लिए जाल बिछाया। सटीक सूचना के आधार पर नौबस्ता थाना प्रभारी सतीश कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ देर रात नौबस्ता बाईपास किनारे से भारी मात्रा में चरस के साथ एक युवक को धर दबोचा। एसपी दक्षिण ने बताया कि तस्कर बेकनगंज के हीरामन का पुरवा निवासी आमिर अहमद है। बरामद चरस के बारे में पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह नेपाल सीमा से चरस लेकर आता है और फिर उसे जनपद सहित आसपास के कई जिलों में अपने गोरखधंधे से जुड़े लोगों को बेचता है। उन्होंने बताया कि तस्कर को पकड़ने में सर्विलांस टीम की अहम भूमिका रही है। आरोपित के कब्जे से 9 किलो 930 ग्राम चरस बरामद की गई है। जिसकी कीमत लाखों में है। तस्कर को पकड़ने वाली टीम में एसआई प्रमोद कुमार यादव, सर्विलांस टीम के मोहित चौधरी, सुनीत कुमार शर्मा, हेड कांस्टेबल अरविंद सिंह, विनय प्रताप, सुरेन्द्र कुमार, राजीव सिंह, कमलकांत, सौरभ पांडेय, सौरभ सिंह आदि रहें। नेपाल सीमा पर बढ़ाई जानी चाहिए निगरानी कानपुर जनपद सहित आसपास के कई जिलों में मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है। हैरत की बात यह है कि जब पुलिस कार्रवाई की तस्करों को पकड़ती है तो पूछताछ में तस्कर नेपाल भारत सीमा से नशे की खेप लाने का जुर्म कबूल करते हैं। इन तस्करों का बयान सही है तो हाल के दिनों में नेपाल सीमा पर नशे के गोरखधंधा काफी बढ़ गया है और इस पर प्रभावी रोकथाम के लिए भारत से सटे क्षेत्रों में निगरानी ओर पुख्ता करनी होगी। हिन्दुस्थान समाचार/महमूद/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in