smriti-irani39s-home-in-amethi-to-be-built-in-1050-biswa-land-1250-lakh-worth-of-land
smriti-irani39s-home-in-amethi-to-be-built-in-1050-biswa-land-1250-lakh-worth-of-land

अमेठी में 10.50 बिस्वा जमीन में बनेगा स्मृति ईरानी का आशियाना, 12.50 लाख जमीन की कीमत

अमेठी, 20 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बहुत जल्द अमेठी निवासी हो जाएंगी। यहां 10.50 बिस्वा जमीन में उनका आशियाना बनने जा रहा है। जमीन की कीमत 12.50 लाख रुपये बताई जा रही है। इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी और 15 वर्षों तक अमेठी के सांसद रहे राहुल गांधी जिस अमेठी में एक घर नहीं बना सके, वहां उनके तथाकथित दुर्ग में अब श्रीमती ईरानी घर बनाने जा रही हैं। राजनीतिक चिंतकों का मानना है कि केंद्रीय मंत्री ईरानी अमेठी का दिल जीतने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही हैं। यहां की जनता को एहसास कराने में सफल होती दिख रही हैं कि उनके विकास के लिए कटिबद्ध हैं। उनके दु:ख-सुख में साथ वही साथ देंगी। गौरीगंज जिला मुख्यालय से महज 03 किलोमीटर की दूरी परस्मृति के आशियाना के लिए जमीन चयनित कर ली गई है, जिसकी कीमत लगभग 12.50 लाख रुपये बताई जा रही है। टांडा-बांदा हाइवे से पूर्व रोहिणी पांडेय गांव के पास से टिकरिया-मेदन मवई मार्ग के लिए जाने वाली सड़क पर बंद पड़े मदर डेयरी प्रोजेक्ट के सामने साढ़े दस बिस्सा जमीन स्थित है। जमीन के दस्तावेज लिखे जा चुके हैं। अब 22 फरवरी को दोपहर 12 बजे गौरीगंज स्थित डीएम आफिस में स्थित रजिस्ट्री आफिस में स्मृति ईरानी के नाम रजिस्ट्री होगी, जहां वह स्वयं मौजूद होंगी। जमीन की मालकिन फूलमती ने बताया कि जमीन का कुछ पैसा उन्हें एडवांस में मिल चुका है। गया प्रसाद पाण्डेय ने बताया की हमारा, हमारे गांव, हमारे क्षेत्र का विकास हो इसके लिए स्मृति ईरानी को जमीन दे रहे हैं। फूलमती ने बताया कि हमारे पास धीरू तिवारी और नन्हे पाण्डेय आए और उन्होंने कहा कि आप दीदी को जमीन देंगी? हमने कहा हमको तो बेचना ही था, लेकिन ये मेरे भाग्य की बात है कि वह जमीन स्मृति लेंगी। अगर वो ले लें तो हमारे क्षेत्र-हमारे गांव का विकास सुनिश्चित हो जाएगा। इसलिए हमने जमीन देना स्वीकार किया है। हिन्दुस्थान समाचार/असगर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in