sleeper-coaches-like-tejas-in-rajdhani-express-will-not-shock-passengers
sleeper-coaches-like-tejas-in-rajdhani-express-will-not-shock-passengers

राजधानी एक्सप्रेस में लगे तेजस जैसे स्लीपर कोच, यात्रियों को नहीं लगेंगे झटके

लखनऊ,15 फरवरी (हि.स.)। रेलवे ने विमान जैसी यात्री सुविधाओं वाले तेजस स्लीपर कोचोंं को अब आनंद विहार टर्मिनल-अगरतला राजधानी एक्सप्रेस में लगा दिया है। इससे यात्रियों को झटके का एहसास नहीं होगा। इसके साथ ही अन्य प्रमुख ट्रेनों में भी इन कोचों को लगाने की तैयारी शुरू हो गई है। रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि तेजस एक्सप्रेस की तरह के कोच अब आनंद विहार टर्मिनल-अगरतला राजधानी एक्सप्रेस में लगा दिए गए हैं। इससे यात्रियों को झटके नहीं लगेंगे। रेल मंत्रालय ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) और मॉडर्न कोच फैक्ट्री (एमसीएफ) में करीब 500 तेजस की तरह के स्लीपर कोच बनाने का फैसला किया है। तेजस स्लीपर कोच के सभी दरवाजे बंद होने के बाद चलेगी ट्रेन तेजस स्लीपर कोच के सभी ऑटोमैटिक डोर पर गार्ड का नियंत्रण होगा। सभी दरवाजे बंद होने के बाद ही ट्रेन चलेगी। बायो-वैक्यूम टॉइलट सिस्टम होने से अच्छी फ्लशिंग के साथ पानी का भी कम इस्तेमाल होगा। एयर सस्पेंशन के कारण झटकों का अहसास नहीं होगा। इसके अलावा फायर अलार्म, डिटेक्शन और सप्रेशन सिस्टम भी लगाए गए हैं। तेजस की तरह वाले कोच में यात्रियों को डिजिटल बोर्ड से सारी जानकारी मिलेगी। सीसीटीवी से कोच के अंदर दिन और रात में देखने की क्षमता के साथ कम रोशनी में भी चेहरा पहचानने की क्षमता और नेटवर्क वीडियो रिकॉर्डर की सुविधा होगी। चिकित्सा, सुरक्षा,आपातकाल के लिए इमरजेंसी टॉक बैक, एयर कंडीशनिंग सिस्टम के लिए वायु गुणवत्ता माप, विमान की तरह शौचालय इस्तेमाल में होने की सूचना देने वाला सेंसर आदि लगे रहेंगे। कोच में सभी यात्रियों के लिए विमान की तर्ज पर रीडिंग लाइट की सुविधा मिलेगी। प्रत्येक यात्री के लिए मोबाइल चार्जिंग पॉइंट लगाए गए हैं। अधिक आरामदायक यात्रा के लिए सीटों में पीयू फोम का इस्तेमाल किया गया है। पर्दों की जगह रोलर ब्लाइंड की सुविधा है। रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक आरडी बाजपेयी ने बताया कि लंबी दूरी की प्रमुख ट्रेनों में धीरे-धीरे तेजस एक्सप्रेस की तरह के स्लीपर कोच लगाए जाएंगे। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जिन ट्रेनों में आने वाले दिनों में तेजस स्लीपर कोच लगेंगे उनके लिंक हॉफमेन बुश (एलएचबी) कोच दूसरी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में लगाए जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ दीपक/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in