slab-falls-in-opening-of-shuttering-of-under-construction-building-death-of-a-laborer
slab-falls-in-opening-of-shuttering-of-under-construction-building-death-of-a-laborer

निर्माणाधीन बिल्डिंग की शटरिंग खोलने में गिरी स्लैब, एक मजदूर की मौत

— दूसरा मजदूर अस्पताल में जीवन मौत से कर रहा संघर्ष कानपुर, 28 अप्रैल (हि.स.)। कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में बुधवार को शटरिंग खोलने के दौरान अचानक स्लैब भरभराकर गिर गई। स्लैब गिरने से काम कर रहे दो मजदूर दब गये और राहत बचाव कार्य के दौरान एक मजदूर को घायलावस्था में अस्पताल भेजा गया वहीं दूसरे मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे एडीसीपी ने निर्माणाधीन बिल्डिंग के जांच के आदेश दिये हैं। रावतपुर पुलिस चौकी के अन्र्तगत एम ब्लॉक तिकुनिया पार्क के पास अमरीश यादव मकान बनवा रहा है। निर्माणाधीन बिल्डिंग के कुछ भाग में बीते दिनों स्लैब डाली गई थी। बुधवार को धानी खेड़ा निवासी 22 वर्षीय शिवम कुशवाहा और बैकुंठपुर बिठूर निवासी आकाश सविता शटरिंग खोलने का काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक दोनों के ऊपर स्लैब गिर गई और दोनों मजदूर मलबे में दब गये। वहां पर काम कर रहा राजमिस्त्री नन्हे ने शोर मचाकर लोगों से मदद की गुहार लगाई और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव की टीम को फोन कर मदद के लिए बुलाया। हाइड्रा गाड़ी लेकर पहुंचे राहत बचाव की टीम ने तत्काल राहत बचाव अभियान में जुट गई। कड़ी मशक्कत के बाद घायल को बाहर निकालकर इलाज के लिए हैलट अस्पताल भेजा गया। वहीं मृतक शिवम को सरियों के बीच फंसे होने के कारण बाहर निकालने में पुलिस और राहत बचाव टीम को एक घंटे का समय लग गया। हादसे की सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और बदहवास हो गए। एडीसीपी अभिषेक अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे और बिल्डिंग मालिक को फोन कर बुलाया पर वह नहीं आया। एडीसीपी ने जांच कर अग्रिम कार्रवाई के आदेश दिये हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in