six-students-of-quest-selected-in-iit-mains
six-students-of-quest-selected-in-iit-mains

क्वेस्ट के छह छात्रों का आईआईटी मेंस में चयन

- जेईई मेंस के एक्जाम में ऋषभ कोष्टा ने 99.48 फीसद पर्सेटाइल हासिल कर किया नाम रोशन हमीरपुर, 09 मार्च (हि.स.)। राठ कस्बे के जलालपुर रोड स्थित संचालित क्वेस्ट फार एजुकेशन शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत छह छात्रों ने आईआईटी मेंट (जेईमेंस) में 90 पर्सेटाइल से अधिक अंक हासिल कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। मंगलवार को संस्थान के मैनेजर ने छात्रों को एक समारोह में पुरस्कृत किया है। घोषित हुये जेईई मेंस के एग्जाम ऋषभ कोष्टा ने 99.48 पर्सेंटाइल, विकास आनंद ने 95.96 पर्सेंटाइल, अर्पित सोनी ने 94.5, रजत गौतम ने 92.3, भास्कर ने 91.25, सुयश तिवारी ने 92.3 फीसदी अंक प्राप्त किये। वहीं निखिल नामदेच ने 88.74, विवेक गुप्ता ने 86.13, अभय सोनी ने 85.5 अंक प्राप्त किये। संस्थान के मैनेजर विनय गुप्ता ने कहा कि क्वेस्ट संस्थान बीते पांच सालों से लगातार एनटीएसई और आईआईटी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में चयन देता आ रहा है। कहा हम लोगों ने राठ की शिक्षा की बेहतरी के लिये जो प्रण लिया था। आज वह साकार हो रहा है। कहा कि इस कोरोना काल में भी बेहतर प्रदर्शन किया और बच्चों को अब राठ में रहकर ही गुणवक्तापूर्ण शिक्षा मिल रही है। इस मौके पर आशीष गुप्ता, सर्वेश राजपूत, रवि गुप्ता, नरेश राजपूत, गौरव गुप्ता, बृजेश राजपूत, राहुल गुप्ता आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in