मुजफ्फरनगर में लगेंगे छह ऑक्सीजन प्लांट : योगी आदित्यनाथ

six-oxygen-plants-to-be-set-up-in-muzaffarnagar-yogi-adityanath
six-oxygen-plants-to-be-set-up-in-muzaffarnagar-yogi-adityanath

मुजफ्फरनगर, 17 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सरकार तैयारी के साथ जुटी है। संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन की कोई किल्लत नहीं होने दी जाएगी। मुजफ्फरनगर में छह आक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद में कोविड कमांड एंड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। कोविड वार्डों का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक ली। बैठक बाद मीडिया से बातचीत में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना महामारी के विरुद्ध जंग जारी है। आबादी के लिहाज से देश का सबसे बड़ा प्रदेश होने के बाद भी पूरी तैयारी के साथ कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का सामना किया गया है। कोरोना संक्रमण में लगातार गिरावट आ रही है। प्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा टेस्ट हुए हैं और रिकवरी रेट बढ़कर 90 प्रतिशत हो गया है। 18 वर्ष से अधिक आयु वाले चार लाख युवाओं को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा के समय हमें धैर्य रखना चाहिए। लोगों का मनोबल बढ़ाने की बजाय कुछ लोग भ्रांति फैलाने में लगे हैं। प्रदेश में एक समय अव्यवस्था की स्थिति बनी थी, लेकिन उस पर पूरी तरह से कंट्रोल कर लिया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने रामपुर गांव का दौरा किया। रेपिड रिस्पांस टीम की सदस्यों से कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से तैयार है। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in