six-innovators-were-selected-in-kolhapur-startup-using-the-technology-of-kanpur-iit
six-innovators-were-selected-in-kolhapur-startup-using-the-technology-of-kanpur-iit

कोल्हापुर स्टार्टअप में कानपुर आईआईटी की तकनीक से छह इनोवेटर्स का हुआ चयन

— महाराष्ट्र के सूचना तकनीक मंत्री सतेज पाटिल की दिमाग की उपज है कोल्हापुर स्टार्टअप कानपुर, 03 मार्च (हि.स.)। छह सौ से अधिक स्टार्टअप्स ने कोल्हापुर के नागरिक मुद्दों को हल करने के लिए समाधान दिए, जिनमें से कोल्हापुर स्टार्टअप मिशन द्वारा घोषित छह विजेता घोषित किये गये। कोल्हापुर इन्क्यूबेशन सेंटर और स्टार्टअप इनक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर आईआईटी कानपुर से वित्तीय और तकनीकी सहायता प्राप्त करने के लिए छह इनोवेटर्स का चयन किया गया है। कोल्हापुर स्टार्टअप मिशन को 15 से 31 जनवरी के बीच भारी प्रतिक्रिया के रुप में विभिन्न स्टार्टअप्स से छह सौ से अधिक प्रविष्टियां मिलीं। कोल्हापुर स्टार्टअप मिशन का उद्देश्य कोल्हापुर में नए विचारों और प्रौद्योगिकी के माध्यम से शहर के नागरिक मुद्दों को हल करने और नए उद्यमशीलता का समर्थन करके स्टार्ट-अप को सशक्त बनाना है। यह विचार महाराष्ट्र के गृह, आवास और आईटी राज्य मंत्री सतेज पाटिल के दिमाग की उपज है, जो कोल्हापुर के संरक्षक मंत्री भी हैं। मिशन को कानपुर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के कोल्हापुर इन्क्यूबेशन सेंटर के डीवाई पाटिल एजुकेशन ग्रुप और स्टार्टअप इन्क्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर के साथ साझेदारी में शुरु किया गया था। विजेता स्टार्टअप्स में एक्वाफ्रंट इन्फ्रा, रिवरबिन, समुदयोग अपशिष्ट चक्र, कोल्हापुर स्थित इको ग्रीन इंडिया और तेजस्विनी माली और रौनक सुतारिया के नवाचार हैं। आईआईटी कानपुर ने बताया कि मंत्री सतेज पाटिल ने कहा कि मैं कोल्हापुर स्टार्टअप मिशन के लिए इस तरह की जबरदस्त प्रतिक्रिया देखकर बेहद खुश हूं। कोल्हापुर में इन नए विचारों/नवाचारों का परीक्षण करने के लिए कोल्हापुर नगर निगम आयुक्त डॉ० कादम्बरी बलकवडे और विधायक रुतुराज पाटिल द्वारा इन स्टार्टअप्स को सभी प्रशासनिक और स्थानीय सहायता प्रदान करने में सहायता करने के लिए धन्यवाद देता हूं। मुझे विश्वास है कि यह पहल कोल्हापुर को देश के शीर्ष स्टार्ट-अप के वाले शहर का दर्जा दिलाएगी। राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी उद्यमिता विकास बोर्ड की प्रमुख डा. अनीता गुप्ता ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि युवा दिमाग में, विशेषकर गैर-महानगरों में नवाचार के बीज बोना महत्वपूर्ण है, लेकिन संभावित ग्राहकों के साथ नवप्रवर्तनकर्ताओं को जोड़ने के लिए प्लेटफार्मों का निर्माण और भी महत्वपूर्ण है। कोल्हापुर स्टार्टअप सेंटर कोल्हापुर इनक्यूबेशन सेंटर और डीवाई पाटिल ग्रुप द्वारा कोल्हापुर में उद्यमिता और नवाचार की भावना को विकसित करने और बढ़ाने के लिए एक पहल है। कोल्हापुर स्टार्टअप मिशन सभी उद्यमियों, किसी भी चरण के नवीन आविष्कारों और उद्यमियों को उनकी उद्यमशीलता की यात्रा के दौरान सहायता प्रदान करने के लिए समर्पित है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in