siddharth-nath-discusses-increasing-investment-with-canadian-high-commissioner-nadir-patel-minister-commercial-andrew-smith
siddharth-nath-discusses-increasing-investment-with-canadian-high-commissioner-nadir-patel-minister-commercial-andrew-smith

सिद्धार्थ नाथ की कैनेडियन उच्चायुक्त नादिर पटेल, मंत्री कामर्शियल एंड्रयू स्मिथ से निवेश बढ़ाने पर चर्चा

एक्सप्रेस-वे, मेट्रो, एयरपोर्ट, सोलर टेक्नोलॉजी, कृषि विज्ञान, फूड प्रोसेसिंग में निवेश बढ़ाने पर दिखाई रुचि लखनऊ, 17 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने की कड़ी में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, निवेश व निर्यात एवं एनआरआई मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह तथा कैनेडियन उच्चायुक्त नादिर पटेल एवं उनके मंत्री कामर्शियल एंड्रयू स्मिथ के बीच बुधवार को नई दिल्ली में चर्चा हुई। उत्तर प्रदेश में निवेश को लेकर विचार विमर्श करते हुए उच्चायुक्त ने जिज्ञासा दिखाई कि कैनेडियन पेंशन फंड किन-किन बड़े प्रोजेक्ट में आ सकते हैं। इस चर्चा में सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे एक्सप्रेस-वे, मेट्रो एवं एयरपोर्ट व अन्य क्षेत्र में भी उनकी रुचि थी। सोलर टेक्नोलॉजी, कृषि विज्ञान, फूड प्रोसेसिंग सहित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी) में आगे बढ़कर उन्होंने रुचि दिखाई। सिद्धार्थ नाथ सिंह ने ओडीओपी से सम्बन्धित सभी जानकारियों पर भी उनसे चर्चा की। कैनेडियन उच्चायुक्त ने कहा कि कृषि और स्टार्टअप में कनाडाई तकनीक को आगे बढ़ाना चाहिए। श्री सिंह ने बताया कि उन्हें बताया कि इन्वेस्ट-अप के तहत उत्तर प्रदेश के पास एक समर्पित उत्तर अमेरिकी डेस्क है। सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कैनेडियन डेलीगेशन को बताया कि सरकार उत्तर प्रदेश में जल्द ही फिन्टेक सिटी लेकर आ रही है। उन्होंने इसमें भी रुचि दिखाई क्योंकि कनाडा से अन्य फाइनेन्शियल कम्पनी भी भारत में कार्य कर रही हैं। कैनेडियन उच्चायुक्त ने जल्द ही लखनऊ आने का आश्वासन भी दिया। हिन्दुस्थान समाचार/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in