श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपाइयों ने एक ही दिन में लगाए 10 हजार पौधे
श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपाइयों ने एक ही दिन में लगाए 10 हजार पौधे

श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपाइयों ने एक ही दिन में लगाए 10 हजार पौधे

-भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर : वीके सिंह गाजियाबाद, 06 जुलाई (हि.स.) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सोमवार को एक ही दिन में 10 हजार पौधों का रोपण किया । यह पौधरोपण अभियान महानगर इकाई की अगुवाई में किया गया । पौधरोपण अभियान में सभी जनप्रतिनिधियों, मंडल अ ध्यक्षों मंडल प्रभारियों और सेक्टर संयोजको ने भाग लिया। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने वसुंधरा सेक्टर-5 में अभियान का शुभारंभ किया। सबसे पहले उन्होंने डा.श्यामा प्रसाद. मुखर्जी के चित्र पर उन्होंने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पौधारोपण किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा देश के विकास को संजीवनी प्रदान कर रही है। वह दिन दूर नहीं जब भारत विश्व मानचित्र पर पुन: विश्व गुरु के रूप में प्रतिष्ठा प्राप्त करेगा। महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि बूथ स्तर तक चलाए जा रहे पौधरोपण अभियान का उद्देश्य भारत के पर्यावरण को प्रदूषण से मुक्त करना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को पार्टी की नींव बताया और कहा कि मजबूती और गतिशीलता के साथ जन-जन तक भाजपा के संदेश को पहुंचाएं। भाजपा के महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान, पार्षद महेंद्र चौधरी, चमन चौहान, वसुंधरा मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र चौधरी, पार्षद मंजू त्यागी, पार्षद नीलम भारद्वाज, पार्षद आशा भाटी समेत भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। महापौर आशा शर्मा ने बजे सामुदायिक केंद्र सेक्टर 4 राजनगर , विधायक सुनील शर्मा ने डी ब्लॉक पार्क ब्रिज विहार , राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने बजे वाल्मीकि पार्क नवयुग मार्केट , विधायक अजीत पाल त्यागी ने चौधरी चरण सिंह पार्क डी ब्लॉक गोविंद पुरम तथा राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने हॉकी स्टेडियम शास्त्री नगर पहुंचकर पौधरोपण किया l इस अवसर पर प्रत्येक बूथ पर परिवार जनसंपर्क अभियान भी चलाया गया जिसमें मोदी सरकार टू और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के चलाए जा रही जन लाभ की योजनाओं और नीतियों को जनता तक पहुंचाया l हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली .....-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in