भाजपा कार्यालय पर मनाया गया श्यामा प्रसाद मुखर्जी जन्मदिन
भाजपा कार्यालय पर मनाया गया श्यामा प्रसाद मुखर्जी जन्मदिन

भाजपा कार्यालय पर मनाया गया श्यामा प्रसाद मुखर्जी जन्मदिन

इटावा,06 जुलाई(हि.स.)। मानवता के उपासक और भारतीय जनसंघ के संस्थापक, राष्ट्र की एकता और अखण्डता के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित करने वाले डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पर भारतीय जनता पार्टी इटावा कार्यालय पर आदरणीय के चित्र पर जिलाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह धाकरे ने माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए और मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ के वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत पार्टी कार्यालय पर भी पौधा रोपण भी किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष अजय धाकरे ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि डॉ. मुखर्जी का जन्म 6 जुलाई, 1901 को एक प्रसिद्ध बंगाली परिवार में हुआ था। उनकी माता का नाम जोगमाया देवी मुखर्जी था और पिता आशुतोष मुखर्जी बंगाल के एक जाने-माने व्यक्ति और कुशल वकील थे। डॉ. मुखर्जी ने कलकत्ता विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्रथम श्रेणी में 1921 में प्राप्त की थी। इसके बाद उन्होंने 1923 में एम.ए. और 1924 में बी.एल. किया। वे 1923 में ही सीनेट के सदस्य बन गये थे। उन्होंने अपने पिता की मृत्यु के बाद कलकता उच्च न्यायालय में एडवोकेट के रूप में अपना नाम दर्ज कराया। बाद में वे सन 1926 में 'लिंकन्स इन' में अध्ययन करने के लिए इंग्लैंड चले गए और 1927 में बैरिस्टर बन गए। श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक महान शिक्षाविद और चिन्तक होने के साथ-साथ भारतीय जनसंघ के संस्थापक भी थे। उन्हें आज भी एक प्रखर राष्ट्रवादी और कट्टर देशभक्त के रूप में याद किया जाता है। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सच्चे अर्थों में मानवता के उपासक और सिद्धांतों के पक्के इंसान थे। संसद में उन्होंने सदैव राष्ट्रीय एकता की स्थापना को ही अपना प्रथम लक्ष्य रखा था। संसद में दिए अपने भाषण में उन्होंने पुरजोर शब्दों में कहा था कि "राष्ट्रीय एकता के धरातल पर ही सुनहरे भविष्य की नींव रखी जा सकती है।" भारतीय इतिहास में उनकी छवि एक कर्मठ और जुझारू व्यक्तित्व वाले ऐसे इंसान की है, जो अपनी मृत्यु के इतने वर्षों बाद भी अनेक भारतवासियों के आदर्श और पथप्रदर्शक हैं। मुखर्जी जी ने एक नारा दिया था एक देश में दो निशान,दो विधान,दो प्रधान नही चलेंगे । उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल में धारा 370 हटाकर आदरणीय मुखर्जी जी को सच्ची श्रंद्धाजलि अर्पित की है। इस मौके पर जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी, जिला मंत्री चक्रेश जैन,राहुल राजपूत, जिला कोषाध्यक्ष संजू भदौरिया, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य,कार्यालय प्रभारी रवि पाल सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in