shriman-rangeshwari-mahakali-establishment-festival-on-13th-february-there-will-be-various-programs
shriman-rangeshwari-mahakali-establishment-festival-on-13th-february-there-will-be-various-programs

श्रीमां रंगेश्वरी महाकाली स्थापना महोत्सव 13 फरवरी को, होंगे विविध कार्यक्रम

- मूलक पीठाधीश्वर राजेन्द्र महाराज करेंगे जागरण का शुभारंभ मथुरा, 11 फरवरी (हि.स.)। मथुरा जिले के कोतवाल कहलाने वाले रंगेश्वर महादेव का प्राकट्योत्सव जहां शीत (ठंड) का आगाज करता है, तो वहीं रंगेश्वर वाली महाकाली का स्थापना दिवस ग्रीष्म (गर्मी) का आगाज करता हुआ आता है। आगरा-मथुरा रोड स्थित राजराजेश्वरी महामाई मां रंगेश्वरी महाकाली देवी का 26वां स्थापना महोत्सव 13 फरवरी (शनिवार) को रंगेश्वर मंदिर में मनाया जाएगा। जिसका कार्ष्णि गुरूशरणानंदजी महाराज के सानिध्य में इस बार रात्रि नौ बजे आयोजित जागरण का शुभारंभ मूलक पीठाधीश्वर राजेन्द्र महाराज करेंगे। यह जानकारी गुरूवार शाम भक्त मंडल समिति के मंत्री कन्हैया लाल अग्रवाल ने दी है। मंत्री कन्हैयालाल अग्रवाल ने बताया कि 13 फरवरी प्रातः 8 बजे पंचामृत अभिषेक वेद मंत्रों द्वारा किया जाएगा। 9 बजे झिलमिल चुनरी मनोरथ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। पूर्वान्ह 11 बजे लड्डू सवामनी हवन तथा दोपहर 12 बजे हवन यज्ञ तथा दो बजे कन्या लांगुरा भोग तथा रात्रि में जागरण, छप्पन भोग भंडारा होगा, जिसका कार्ष्णि गुरूशरणानंदजी महाराज के सानिध्य में इस बार रात्रि नौ बजे आयोजित जागरण का शुभारंभ मूलक पीठाधीश्वर राजेन्द्र महाराज करेंगे। श्री मां रंगेश्वरी महाकाली देवी भक्त मंडल समिति के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, मंत्री कन्हैया लाल, संयोजक रामस्वरूप कसेरे, कोषाध्यक्ष अमरनाथ गोयल, निवेदक माईदास अशोक कुमार गुप्ता आदि थे। उपाध्यक्ष प्रदीप जी श्रीगुप, कपिल अग्रवाल, नीशू अग्रवाल, विभोर अग्रवाल, दीपक रौहिरा गौरांग, शोभित अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल। हिन्दुस्थान समाचार/महेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in