श्रीराम मंदिर निर्माण: भूमि पूजन के लिए विहिप कार्यकर्ता 30 को संगम का जल व मिट्टी लेकर पहुंचेंगे अयोध्या
श्रीराम मंदिर निर्माण: भूमि पूजन के लिए विहिप कार्यकर्ता 30 को संगम का जल व मिट्टी लेकर पहुंचेंगे अयोध्या

श्रीराम मंदिर निर्माण: भूमि पूजन के लिए विहिप कार्यकर्ता 30 को संगम का जल व मिट्टी लेकर पहुंचेंगे अयोध्या

प्रयागराज, 29 जुलाई(हि.स.)। विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों ने बुधवार को संगम तट से श्रीराम जन्मभूमि पर दिव्य व भव्य रामलला के मंदिर निर्माण के लिए त्रिवेणी की मिट्टी व जल लेकर महावीर भवन पहुंचे, जहां से 30 जुलाई को उसे लेकर अयोध्या के लिए रवाना होंगे। गौरतलब है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी पांच अगस्त को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भूमि पूजन कर मंदिर निर्माण की शुरूआत करेंगे। इसके लिए विहिप के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने बुधवार को संगम की मिट्टी एवं जल एकत्र कर श्रीराम मंदिर आन्दोलन के नायक स्व.अशोक सिंघल के आवास महाबीर भवन में रखा। जिसे 30 जुलाई की सुबह विहिप के प्रमुख पदाधिकारी अयोध्या के लिए रवाना होंगे। संगम का पवित्र जल एवं मिट्टी श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन का हिस्सा बनेगा। श्रीराम जन्मभूमि के सारे आन्दोलन एवं जागरण का कार्यक्रम तय करने एवं सभी निर्णय संगम के किनारे ही लिए गए हैं। विहिप के संरक्षक रहे श्रद्धेय अशोक सिंघल जी एवं दुनिया के सभी पूज्य सन्तों की इच्छा रही है कि जब मंदिर का निर्माण शुरू होगा तो उस समय संगम की जल एवं मिट्टी पूजन के उपयोग में लाई जागी। श्री राम जन्मभूमि मंदिर आन्दोलन का केन्द्र रहा अशोक सिंघल जी का आवास महावीर भवन जहां पर जल एवं मिट्टी रखा जाएगा। यहीं से 30 जुलाई की सुबह अयोध्या के लिए विश्व हिन्दू परिषद प्रान्त कार्यालय केसर भवन के प्रमुख पदाधिकारी शामिल होंगे। उक्त जानकारी देते हुए विहिप के मीडिया प्रभारी ने बताया कि बुधवार को धर्माचार सम्पर्क प्रमुख शम्भु जी सहित विहिप के प्रमुख कार्यकर्ता आज संगम पहुंचे और 11 लीटर संगम का पवित्र जल भरा और मिट्टी लाकर महावीर भवन में रखा है। हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in