short-circuit-fire-32-bigha-wheat-crop-burnt
short-circuit-fire-32-bigha-wheat-crop-burnt

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 32 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक

- ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू फतेहपुर, 17 अप्रैल (हि.स.)। जिले में शनिवार को बिजली के शॉर्ट सर्किट से अचानक गेहूं के खेतों में आग लग गई। देखते ही देखते आग की तेज लपटें उठने लगी सैकड़ों ग्रामीण आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। ग्रामीणों की कड़ी मेहनत के बाद आग को बुझाया जा सका तब तक लगभग 32 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। सूचना देने के बावजूद भी फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची जिसके चलते लोगों में नाराजगी का माहौल है। जानकारी के अनुसार आज, दोपहर बाद करीब 1:00 बजे थाना कल्याणपुर क्षेत्र के महरहा गांव में बिजली की शॉर्ट सर्किट से अचानक गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई देखते ही देखते आग की तेज लपटें उठने लगी। तेज हवा चलने के कारण आग और तेजी से फैलती जा रही थी। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। भुक्तभोगी किसान घनश्याम तिवारी ने बताया कि तेज हवा चलने के कारण ग्रामीणों को आग बुझाने में कठिनाई का सामना करना पड़ा। लगभग दो घंटे के बाद आग को बुझाया जा सका तब तक गांव के सुधा अवस्थी, सुरेश अवस्थी, घनश्याम तिवारी, कैलाश अवस्थी, श्यामसुंदर सहित एक दर्जन किसानों की लगभग 32 बीघा गेहूं की फसल जलकर बरबाद हुई है। सूचना देने के बावजूद भी फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची। किसानों का कहना था सूचना के बाद भी फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची जिसके कारण आग इतना विकराल रूप धारण कर लिया और किसानों की कई लाख की फसल पूरी तरह से जल गयी। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in