Shopkeepers refuse to accept real, three license holders upset
Shopkeepers refuse to accept real, three license holders upset

दुकानदारों ने किया असलहा लेने से इनकार, तीन लाइसेंस धारक परेशान

देवरिया,10 जनवरी (हि.स.) । तीन शस्त्र वाले लोग अपना असलहा बेचने दुकानदार के पास जा रहें हैं और वह असलहा लेने से इंकार कर दे रहे हैं। दुकानदार असलहा का नया लाइसेंस निगृत नहीं होने से असलहा खरीदने से कतरा रहें हैं। लोग के लिए शादी और शुभ अवसरों पर लाइसेंसी असलहा स्टेटस सेंबल हुआ करता था। कुछ लोग अपनी आत्म सुरक्षा के लिए असलहा लेते थे और ले भी रहे हैं। लेकिन अब यही स्टेटस सेम्बल उनके लिए घातक हो गया है। जिले में कुछ लोगों ने तीन-तीन असलहा ले रखे थे। शासन ने एक व्यक्ति की तीन असलहा होने पर एक असलहा का लाइसेंस निरस्त करने की तैयारी की है। जिसे देखते हुए असलहाधारी दुकानों पर असलहा बेचने पहुंच रहे हैं। जिले में असलहा बेचेने के लिए दो दुकानों का लाइसेंस है। एक अल्फ्रेड गन हाउस और दूसरा परवेज गन हाउस है। दोनों दुकानों पर असलहों की रिपेरिंग और नया और पुराने असलहा बेचा व खरीदा जाता है। लाइसेंसी असलहा बेचने वाले लोगों को दुकानदार शस्त्र खरीदने से मना कर दे रहे हैं। इसके लिए उन्होंने नया लाइसेंस निगृत न होने की बात कही जा रही है और दुकानदार असलहा में रुपया फसना नहीं चाह रहे हैं। दुकानदारों ने जो पहले का असलहा खरीदा हुआ है वहीं बिक नहीं पा रहा है। जिससे दुकानदारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। दुकानों में असलहा शो पीस बनकर रह गए हैं। जिससे तीन लाइसेंस वाले असलहा धारकों को औने पौने दाम पर असलहा बेचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं, दुकानदार विभाग से अधिक लाइसेंस देने की मांग कर रहे हैं, जिससे उनकी दुकान चल सके। हिन्दुस्थान समाचार/ ज्योति-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in