बाल ठाकरे की जयंती पर शिवसेना ने उठाई भारत रत्न की मांग

shiv-sena-raised-demand-for-bharat-ratna-on-bal-thackeray39s-birth-anniversary
shiv-sena-raised-demand-for-bharat-ratna-on-bal-thackeray39s-birth-anniversary

मेरठ, 23 जनवरी (हि. स.)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती और शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की 95वीं जयंती शिव सैनिकों ने धूमधाम के साथ मनाई। इस दौरान जहां शिवसैनिकों ने पार्टी के मुख्य कार्यालय से हिंदू स्वाभिमान रैली निकाली और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में बाल ठाकरे को भारत रत्न देने की मांग उठाई। शिवसेना के प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र तोमर और महानगर प्रमुख मोहित त्यागी के नेतृत्व में शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने छीपी टैंक स्थित शिवसेना के कार्यालय से कमिश्नरी चौराहे तक हिंदू स्वाभिमान रैली निकाली। कमिश्नरी पार्क में पहुंचे शिवसेना कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद पार्टी के प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र तोमर के नेतृत्व में राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बाला साहब ठाकरे को भारत रत्न दिए जाने की मांग की गई। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि बाला साहब ठाकरे सिर्फ शिव सेना के प्रमुख ही नहीं, बल्कि एक अच्छे कार्टूनिस्ट और विचारक भी थे। लिहाजा सरकार का दायित्व है कि उन्हें सम्मान देते हुए भारत रत्न दिया जाए। धर्मेंद्र तोमर ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर हर्ष जताया। उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता उद्धव ठाकरे ने मंदिर के निर्माण में एक करोड़ की राशि दी है। इसी के साथ जल्द ही पार्टी के अन्य विधायक और सांसद भी मंदिर निर्माण के लिए चेक सौंपने वाले हैं। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in