shastri-will-be-able-to-pass-through-the-bridge-60-vehicles-weighing-60-tonnes-permission-received-after-checking-report
shastri-will-be-able-to-pass-through-the-bridge-60-vehicles-weighing-60-tonnes-permission-received-after-checking-report

शास्त्री सेतु से गुजर सकेंगे 60 टन वजन के वाहन, जाचं रिपोर्ट आने के बाद मिली अनुमति

मीरजापुर, 15 मई (हि.स.)। मीरजापुर-औराई मार्ग पर स्थित पूर्वाचल को जोड़ने वाला शास्त्री सेतु से 60 टन वजन के वाहन आ-जा सकते हैं। इसकी अनुमति जिला प्रशासन ने दिल्ली से आई पुल की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद दे दी है। अब जनपद के वाहन चालकों को वाराणसी जाने के लिए प्रयागराज या रामनगर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। वे आराम से नटवां होते हुए 60 टन वजन के अपने वाहनों को शास्त्री सेतु से लेकर गुजर सकते हैं। एक दो दिनों के अंदर बड़े वाहनों को पुल से आने जाने की छूट प्रदान कर दी जाएगी। लगभग दो वर्ष पूर्व शास्त्री सेतु के जर्जर होने पर जिला प्रशासन ने पुल से बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी थी। प्रशासन ने 15 टन के भार वाले वाहनों को आने-जाने की अनुमति दी थी। इससे बड़े वाहनाें को वाराणसी जाने के लिए प्रयागराज या रामनगर के रास्ते जाना पड़ रहा था। इसमें उनको भारी नुकसान उठाना पड़ता था। छह महीने पूर्व प्रदेश सरकार ने वाहनों मालिकों, नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल व विंध्य ट्रकर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजू चौबे की मांग पर चार करोड़ रुपये पुल की मरम्मत के लिए दिया था। करीब दो महीने तक चले मरम्मत के बाद इसकी रिपोर्ट दिल्ली भेजी गई थी। इस दौरान पुल से 15 टन वाहनों को आने जाने की अनुमति प्रदान की गई थी। एक महीने बाद आई जांच रिपोर्ट में टेक्निकल इंजीनियरों ने बताया कि पुल मरम्मत के बाद काफी हद तक ठीक हो चुका है। अब इस पर से 60 टन तक के भार वाले वाहन गुजर सकते हैं। इसमें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है। इस पुल से मीरजापुर, प्रयागराज, वाराणसी, जौनपुर, भदोही, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, नेपाल, बिहार, चंदौली, आदि स्थानों के लिए वाहन आते जाते है। नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने कहा कि पुल से आने जाने की अनुमति दे दी गई। एक दो दिनों के अंदर पुलिस के पास भी यह आदेश पहुंच जाएगा। अब जनपद के वाहन चालकों को 40 किलोमीटर की दूरी का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बताया कि शास्त्री सेतु के जांच की रिपोर्ट आ गई है। 60 टन वजन के वाहन पुल से आ जा सकते हैं। पुल पर लगी रोक हटा ली गई है। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in