एबीपीएसएस के शहज़ाद नोमानी अध्यक्ष व संजीव ठाकुर महामंत्री बने, शहीद हुए भारतीय सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
एबीपीएसएस के शहज़ाद नोमानी अध्यक्ष व संजीव ठाकुर महामंत्री बने, शहीद हुए भारतीय सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

एबीपीएसएस के शहज़ाद नोमानी अध्यक्ष व संजीव ठाकुर महामंत्री बने, शहीद हुए भारतीय सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

नजीबाबाद (बिजनौर), 28 जून (हि.स.)। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की एक बैठक सोशल डिस्टेंसिंग का साथ की गयी। इसमें चीन निर्मित वस्तुओं का बहिष्कार का निर्णय लिया गया और भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। रविवार को अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के जिला कार्यालय स्थित हरिद्वार रोड टाटा मोटर्स पर आयोजित बैठक में वरिष्ठ पत्रकार व एबीपीएसएस के जिला उपाध्यक्ष अजय जैन ने कहा कि संगठन पत्रकार उत्पीड़न को लेकर बेहद गंभीर है। उन्होंने सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने, कोरोना काल मे अपनी जान हतेली पर रखकर समाचार एकत्र करने वाले पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य बीमा करने की मांग की। बैठक में सर्वसम्मति से नगर इकाई के लिए नगर अध्यक्ष शहज़ाद नोमानी व महामंत्री संजीव ठाकुर को चुना गया। जिलाध्यक्ष हाशिम अहमद ने नवनियुक्त पदाधिकारियों से आशा व्यक्त कि वह संगठन के हित में कार्य करेंगे। नवनियुक्त नगर अध्यक्ष व महामंत्री ने भी विश्वास दिलाया कि वह शीघ्र ही नगर कमेटी का गठन कर सभी पत्रकारो को साथ लेकर चलेंगे। नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष हाशिम अहमद की अध्यक्षता व तहसील प्रभारी मरगूब हुसैन नासिर के संचालन में आयोजित बैठक मे वरिष्ठ पत्रकार अजय जैन, शाही अराफ़ात सैफ़ी, मयंक कश्यप, अंकित शर्मा, नौशाद सैफ़ी,रिहान अंसारी, सुहैल राजू, कुलदीप राजपूत, गुलज़ार शेख, चेतना गुप्ता आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रिहान अन्सारी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in