shahjahanpur-six-people-scorched-due-to-gas-cylinder-burst-while-making-breakfast
shahjahanpur-six-people-scorched-due-to-gas-cylinder-burst-while-making-breakfast

शाहजहांपुर :नाश्ता बनाते समय गैस सिलेंडर फटने से छह लोग झुलसे

शाहजहांपुर, 17 मार्च (हि.स.)। जनपद में बुधवार सुबह नाश्ता बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लग गई। आग में घिरा सिलेंडर फट जाने से एक ही परिवार के करीब छह लोग गंभीर रूप से झुलस गए। झुलसे लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार, थाना राम चंद्र मिशन क्षेत्र के ग्राम दनियापुर निवासी अनिल चाट आदि का ठेला लगाता है। अनिल का पूरा परिवार एक ही कमरे में रहता है उसी कमरे में खाना आदि भी बनता है। बुधवार सुबह अनिल की पत्नी रूबी (25) गैस सिलेंडर पर नाश्ता बना रही थी। गैस लीक होने पर सिलेंडर ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जब तक आग पर काबू पाया जाता। आग में घिरा गैस सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। धमाके से कमरे के ऊपर पड़ी टीन शेड भी उखड़ गई। घटना में अनिल (32), पत्नी रूबी (28), पुत्र अभिषेक (08), विष्णु (05), आदित्य (01) व भाई संजू उर्फ संजय (23) गंभीर रूप से झुलस गए। सूचना पर पुलिस व दमकल कर्मी गांव पहुंचे और आग पर काबू पाया। पुलिस ने गंभीर रूप से झुलसे सभी लोगों को जिला अस्पताल भेजा। डॉक्टरों ने चिन्ताजनक हालत को देखते सभी को हायर सेन्टर रेफर कर दिया है। वहीं अभिषेक की हालत काफी खराब बताई जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अमित/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in