several-special-trains-including-saharsa-new-delhi-express-running-via-lucknow-canceled
several-special-trains-including-saharsa-new-delhi-express-running-via-lucknow-canceled

लखनऊ होकर चलने वाली सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस सहित कई स्पेशल ट्रेनें निरस्त

लखनऊ, 19 फरवरी (हि.स.)। रेलवे प्रशासन सोनपुर मंडल में नान-इंटरलाॅकिंग का कार्य करने जा रहा है। इसलिए लखनऊ होकर बिहार जाने वाली 02553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस सहित कई स्पेशल ट्रेनें 23 फरवरी से तीन मार्च के बीच विभिन्न तारीखों में रद्द कर दी गई हैं। इसके साथ ही कई ट्रेनों को बदले रूट से भी चलाया जाएगा। इससे यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। रेलवे प्रशासन के मुताबिक, पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल के बछवारा स्टेशन पर नान-इंटरलॉकिंग का कार्य होना है। इसलिए 02553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस सहित कई स्पेशल ट्रेनों को 23 फरवरी से 03 मार्च तक विभिन्न तारीखों के बीच निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा कई ट्रेनों को बदले रूट और कम दूरी तक चलाने का निर्णय लिया गया है। नॉन-इंटरलॉकिंग की वजह से दिल्ली-सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से 24 फरवरी से 03 मार्च तक और सहरसा से 23 फरवरी से 02 मार्च तक निरस्त रहेगी। इसी तरह से सहरसा से 26 और 28 फरवरी को चलने वाली 02553 सहरसा-नई दिल्ली बरौनी सुपरफास्ट एक्सप्रेस को भी निरस्त कर दिया गया है। जबकि नई दिल्ली से 27 फरवरी से एक मार्च तक 02554 नई दिल्ली-सहरसा वैशाली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन को निरस्त कर दिया गया है। 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल ट्रेन 26 फरवरी को, 09306 कामाख्या-अंबेडकर नगर स्पेशल ट्रेन 28 फरवरी को निरस्त रहेगी। भागलपुर से एक मार्च को 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल ट्रेन नहीं चलेगी। जबकि अंबेडकर नगर से 25 फरवरी को 09305 अंबेडकर नगर-कामाख्या स्पेशल नहीं चलेगी। गोरखपुर-कोलकाता-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 28 फरवरी को तथा कोलकाता से 01 मार्च को रद्द रहेगी। ग्वालियर से 24 फरवरी से एक मार्च तक चलने वाली 04185 ग्वालियर-बरौनी स्पेशल समस्तीपुर स्टेशन पहुंचकर निरस्त हो जाएगी। यह ट्रेन बरौनी नहीं जाएगी। बरौनी से 25 फरवरी से दो मार्च तक चलने वाली 04186 बरौनी-ग्वालियर स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर से लखनऊ की ओर रवाना होगी। ग्वालियर से दो मार्च को चलने वाली 04185 ग्वालियर-बरौनी स्पेशल छपरा से समस्तीपुर के बीच 20 मिनट रोकी जाएगी। इसके अलावा बलिया से 25 फरवरी से 02 मार्च तक चलने वाली बलिया-सियालदह स्पेशल ट्रेन निर्धारित मार्ग बरौनी-शाहपुर पटोरी-हाजीपुर के स्थान पर परमानंद पुर-पाटलिपुत्र-पटना जंक्शन और मोकामा जंक्शन के रास्ते चलाई जाएगी। ग्वालियर से 24 फरवरी से 01 मार्च तक चलने वाली ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर समस्तीपुर में शार्ट टर्मिनेट होगी। बरौनी से 25 फरवरी से 02 मार्च तक चलने वाली बरौनी-ग्वालियर समस्तीपुर से चलाई जाएगी। दरअसल, लखनऊ के उतरेटिया से ट्रांसपोर्ट नगर के बीच डबल लाइन के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य होने की वजह से जनता एक्सप्रेस जैसी कई ट्रेनें पहले ही एक सप्ताह के लिए निरस्त कर दी गई हैं। अब लखनऊ से बिहार जाने वाली ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in