several-special-trains-including-lucknow-pataliputra-express-extended-their-operations-till-june-30
several-special-trains-including-lucknow-pataliputra-express-extended-their-operations-till-june-30

लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस सहित कई स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि 30 जून तक बढ़ी

लखनऊ,18 मार्च (हि.स.)। रेलवे प्रशासन ने 02530 लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, 02598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस और 05009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस सहित कई पूजा स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि 30 जून तक बढ़ा दी है। पहले इन स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि 31 मार्च तक थी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पंकज कुमार ने गुरूवार को बताया कि होली के त्योहार को देखते हुए 02530/02529 लखनऊ-पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस और 02598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस, 03019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस, 05009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस, 05080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस और 05028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस की संचालन अवधि अब 30 जून तक बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि लखनऊ होेकर चलने वाली 02511 गोरखपुर-कोच्चुवेली पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन अब 27 जून तक और 01079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन 01 अप्रैल से 01 जुलाई तक किया जाएगा । 05048 गोरखपुर-कोलकाता स्पेशल ट्रेन का संचालन 29 जून तक और 05022 गोरखपुर-शालीमार स्पेशल ट्रेन का संचालन 28 जून तक किया जाएगा। 02587 गोरखपुर-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन और 05001 मुजफ्फरपुर-देहरादून स्पेशल ट्रेन का संचालन 28 जून तक किया जाएगा। 05005 गोरखपुर-देहरादून स्पेशल ट्रेन का संचालन 25 जून तक और 05023 गोरखपुर-यशवंतपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन 29 जून तक किया जाएगा। सीपीआरओ ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि तीन महीने के लिए बढ़ा दी गई है। फिलहाल ट्रेनों के दिन और समय में अभी कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। सभी स्पेशल ट्रेनों में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in