seventeen-more-centers-increase-villages-seem-to-be-vaccinated
seventeen-more-centers-increase-villages-seem-to-be-vaccinated

सत्रह और केंद्र बढ़े, गांव-गांव लग रहे टीकें

- बेसिक शिक्षाधिकारी टीम के साथ पहुंचे टीका लगवाने - मुख्य चिकित्सा अधिकारी बोले, लोगों में टीकाकरण को लेकर बढ़ रहा उत्साह हमीरपुर, 03 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना टीकाकरण को शनिवार को और रफ्तार देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जनपद के 45 केंद्रों में एक साथ टीकाकरण शुरू करा दिया। गांव-गांव शुरू हुए टीकाकरण को लेकर ग्रामीणों में भी उत्साह दिखाई दे रहा है। शाम पांच बजे तक इन सभी केंद्रों में टीकाकरण होता रहा। बेसिक शिक्षाधिकारी सतीश कुमार भी अपनी टीम के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। लेकिन 45 साल से कम उम्र होने की वजह से उन्हें छोड़ उनकी टीम के सभी सदस्यों को टीका लगाया गया। कोरोना संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिए फिलहाल टीकाकरण ही एकमात्र सहारा है। स्वास्थ्य विभाग ने जनपद के ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीके लगाने की मुहिम शनिवार को और तेज कर दी। एक अप्रैल को जहां 25 केंद्रों में टीकाकरण हुआ था, वहीं दूसरे दिन 2 अप्रैल को इसमें तीन और केंद्र बढ़ाकर 28 किए गए थे। जबकि तीसरे दिन शनिवार को एक साथ 17 केंद्रों की बढ़ोत्तरी कर 45 केंद्रों में 45 साल की उम्र पार कर चुके लोगों को टीके लगाए गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आरके सचान ने बताया कि लोगों में टीकाकरण को लेकर उत्साह है। उनके मन में जो सवाल और भय या आशंका है वो दूर हो रही है। लोग टीकाकरण कराने आ रहे हैं, लेकिन अभी भी लोगों को और ज्यादा तेजी दिखानी चाहिए। अपने परिवार को कोरोना से सुरक्षित रखने के लिए टीकाकरण एकमात्र हथियार है। इसलिए जिसका भी नंबर आता है वह टीका जरूर लगवाए। उधर, शनिवार को बेसिक शिक्षाधिकारी सतीश कुमार कोरोना टीका लगवाने जिला अस्पताल पहुंचे, लेकिन उनकी उम्र 45 साल से कुछ कम होने की वजह से उनके टीका नहीं लग सका। जबकि उनके साथ आए अन्य विभागीय कर्मचारियों को कोरोना का पहला डोज दिया गया। बेसिक शिक्षाधिकारी ने जनपद के समस्त शिक्षकों और कर्मचारियों से कोरोना को हराने के लिए टीकाकरण कराने की अपील की। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in