seven-arrested-including-two-women-who-defrauded-crores-of-five-hundred-people-by-running-fake-call-centers
seven-arrested-including-two-women-who-defrauded-crores-of-five-hundred-people-by-running-fake-call-centers

फर्जी कॉल सेंटर चलकर पांच सौ लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले दो महिलाओं समेत सात गिरफ्तार

गाजियाबाद, 09 अप्रैल (हि.स.)। कौशाम्बी पुलिस ने शुक्रवार को दिल्ली से सटे कौशांबी में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश करते हुए दो महिलाओं समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह अब तक पूरे देश भर में 500 से भी ज्यादा लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी कर चुका है। यह लोग विभिन्न पॉलिसी कंपनियों से डाटा एकत्र कर फोटोशॉप एप्लीकेशन से फर्जी चेक तैयार कर तथा फर्जी आईडी पर खरीदे गए नम्बरों से पॉलिसी धारकों को कॉल करके अपने साथियों के फर्जी बैंक खातों में पॉलिसी मेच्योरिटी के नाम पर भारी-भरकम रकम ठग लेते थे। पुलिस अधीक्षक नगर निपुण अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने कवि नगर थाना क्षेत्र के आरडीसी फ्लाईओवर के पास प्रदीप और राहुल को गिरफ्तार किया। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने कौशांबी में चल रहे कॉल सेंटर पर कार्रवाई की। इसके चलते वहां पांच अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। आरोपितों के नाम सुमित मालिक, रूपेश कुमार, अक्षय, ज्योति मलिक में पिंकी रावत है। नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपित प्रदीप व सुमित वर्ष 2017 में हैदराबाद पुलिस द्वारा 80 लाख रुपये की ठगी में जेल जा चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in