seven-arrested-including-drugs-mafia-and-women-suppliers-recovered-27-lakh-charas
seven-arrested-including-drugs-mafia-and-women-suppliers-recovered-27-lakh-charas

ड्रग्स माफिया व महिला सप्लायर्स सहित सात गिरफ्तार, 27 लाख की चरस बरामद

फिरोजाबाद, 07 अप्रैल (हि.स.)। थाना दक्षिण पुलिस व एसटीएफ टीम ने मंगलवार को ड्रग्स माफिया, महिला सप्लायर्स सहित सात लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 27 लाख की चरस बरामद की है। पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर सभी को जेल भेजा है। थाना दक्षिण प्रभारी सुशांत गौर ने बताया कि थाना दक्षिण पुलिस व उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स को सूचना मिली कि मोतिहारी बिहार से चरस की भारी खेप लखनऊ होते हुये फिरोजाबाद या समीपवर्ती क्षेत्र में चरस का अवैध व्यापार करने वालों को दी जायेगी। सूचना पर उन्होंने एसटीएफ टीम के साथ फिरोजाबाद बस स्टैंड से ड्रग्स माफिया सहित सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 17 किलो 860 ग्राम चरस बरामद हुई है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम राजेन्द्र गुप्ता पुत्र स्व0 मेवाराम गुप्ता निवासी कटरा पठानान थाना दक्षिण, नीलू खां पुत्र तुराब खान निवासी ग्राम अकारू थाना मंगलपुर कानपुर देहात, अली असगर पुत्र सलामत मिया सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन के पास गोरखपुर, मंसूर अली पुत्र मुमताज अली निवासी रूरा कानपुर, रीता देवी पत्नी नन्दलाल, शकीना खातून पत्नी स्व0 सलामत मिया निवासीगण सिसैनी मोतिहारी बिहार व मीना खातून पत्नी अली अफसर निवासी रेलवे स्टेशन के पास गोरखपुर बताये है। थाना प्रभारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है। बरामद चरस की अन्तरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 27 लाख रूपये है। गिरफ्तार महिलायें सप्लार्य है। इस गिरोह के सम्पर्क नेपाल, बिहार, कानपुर फिरोजाबाद व अन्य समीपवर्ती क्षेत्रों में स्थापित है। इस चरस की सप्लाई त्रिस्तरीय पंचायत के दृष्टिगत होनी थी। हिन्दुस्थान समाचार/कौशल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in