sevapuri-block-will-become-a-model-in-organic-farming
sevapuri-block-will-become-a-model-in-organic-farming

सेवापुरी ब्लॉक बनेगा ऑर्गेनिक खेती में मॉडल

-रामनगर से पड़ाव के बीच गंगा के समानांतर सड़क होगी विकसित वाराणसी, 17 फरवरी (हि.स.)। कोविड काल के कमजोर पड़ने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों को पूरा कराने के लिए प्रशासनिक अमला भी गंभीरता से जुट गया है। वाराणसी परिक्षेत्र के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप काशी के गुणात्मक सुधार के कार्यों की बुधवार को समीक्षा की। समीक्षा बैठक में कमिश्नर ने अफसरों को निर्देश देते हुए कहा कि वर्तमान में जिले में चल रही निर्माणाधीन परियोजनाएं इसी वर्ष दिसम्बर तक पूरा हो जानी चाहिए। बैठक में ऑर्गेनिक फार्मिंग पर जोर देते हुए कमिश्नर ने सेवापुरी ब्लॉक को ऑर्गेनिक खेती में मॉडल बनाने का सुझाव दिया। इसके लिए एफपीओ को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जनपद के 17 गांवों में 70 किसान खेतों में शहद उत्पादन के कार्य कर रहे हैं। इन गांवों को ऑर्गेनिक खेती में बदलने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि ऑर्गेनिक खेती का सर्टिफिकेशन अब जनपद में ही एपीडा द्वारा दिया जाना अधिकृत हो गया है। एपीडा ने एक किसान को ऑर्गेनिक खेती में सर्टिफाइड भी कर दिया है। बैठक में बताया गया कि रुद्राक्ष में 109 किलोवाट का सौर ऊर्जा रूफ टॉप लग गया है। जनपद के सभी वाणिज्यिक प्रतिष्ठान होटल, सरकारी कार्यालय, वेंडर, आवासी घरों में एलईडी बल्ब के प्रयोग बढ़ाने के लिए रिपोर्ट मांगी गई है। विद्युत विभाग के अफसरों ने बताया कि बिजली कनेक्शन बढ़ रहे हैं। लेकिन, बिजली का लोड ग्रोथ गत एक वर्ष से स्टेविल है। जो इंगित करता है कि एलईडी बल्ब प्रयोग हो रहे हैं। -गोदौलिया से मैदागिन रोड को गौरव पथ के रूप में विकसित करने पर जोर बैठक में कमिश्नर ने बताया कि गोदौलिया से दशाश्वमेध तथा गोदौलिया से मैदागिन रोड को गौरव पथ के रूप में विकसित किया जा रहा है। पर्यटन विभाग की सीर गोवर्धन के प्रोजेक्ट की बाधाएं दूर कराने की कार्रवाई के लिए निर्देश देकर उन्होंने बताया कि वाराणसी में टेंट सिटी बनाने हेतु प्रारंभिक तौर पर एक रूपरेखा बनाई गई है। जिले में मत्स्य उत्पादन बढ़ावा के लिए तालाबों के क्षेत्रफल को बढ़ाने एवं अच्छी मत्स्य बीज से उत्पादन बढ़ाने के लिए पूरे मंडल को मत्स्य उत्पादन का प्रमुख क्षेत्र बनाया जायेगा। कमिश्नर ने जिले में गत 4 वर्षों में उपलब्ध हुए इंफ्रास्ट्रक्चर, सुविधाओं को भी प्रचारित करने पर बल दिया। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने अधिकारियों के साथ वाराणसी में आगामी समय में विकास, पर्यटन, जनोपयोगिता की दृष्टि से कार्यों के संभावनाओं पर चर्चा की और उन में प्रारंभिक रूपरेखा बनाने को कहा। बैठक में रामनगर से पड़ाव के बीच गंगा के समानांतर सड़क विकसित करने, ग्राम ऊंडी में वेट लैंड वाटर वोट विकसित करने, हैंडीक्राफ्ट के विकास हेतु सीएफसी का निर्माण, हैंडीक्राफ्ट कलस्टर वार्डों मे साइनेज, लाइट का विकास अधिकारियों की संभावनाएं तलाशते हुए उनका प्रारंभिक प्रोजेक्ट बनाने का निर्देश दिया। बैठक में रामनगर से पड़ाव के बीच गंगा के समानांतर सड़क विकसित करने, ग्राम ऊंदी में वेट लैंड वाटर वोट विकसित करने, हैंडीक्राफ्ट के विकास हेतु सीएफसी का निर्माण, हैंडीक्राफ्ट कलस्टर वार्डों मे साइनेज, लाइट का विकास अधिकारियों की संभावनाएं तलाशते हुए उनका प्रारंभिक प्रोजेक्ट बनाने का निर्देश कमिश्नर ने दिया। बैठक में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, नगर आयुक्त गौरांग राठी, मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुलगी और अन्य अफसर मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in