विद्या का मंदिर स्थापित कर अमर हो गए स्व. राजबहादुर : अनुप्रिया पटेल

self-became-immortal-by-establishing-a-temple-of-learning-raj-bahadur-anupriya-patel
self-became-immortal-by-establishing-a-temple-of-learning-raj-bahadur-anupriya-patel

मीरजापुर, 18 फरवरी (हि.स.)। ग्रामीण अंचल में विद्या का मंदिर स्थापित कर शिक्षा का दीप जलाने वाले इंटर कालेज के संस्थापक स्व. राजबहादुर सिंह पटेल महापुरुष के रुप में जनमानस में सदा के लिए अमर हो गए हैं। ऐसे मनीषी का प्रतिमा अनावरण करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। यह बातें पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सांसद अनुप्रिया पटेल ने गुरुवार को बरगड़ा गांव में चौधरी राम हर्ष इंटर कालेज के संस्थापक पूर्व प्रधान स्व.राजबहादुर सिंह पटेल के प्रतिमा अनावरण समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सकारात्मक वातावरण से विकास होता है और शिक्षा से व्यक्तित्व का विकास होता है। स्वास्थ्य मन मस्तिस्क से शिक्षा प्राप्त करने के लिए स्वस्थ्य रहना जरूरी है। सांसद ने कहा कि कोरोना काल में शिक्षा लंबे समय तक प्रभावित रही है। उन्होने छात्रों को टिप्स देते हुए कहा की अब वैक्सीन आने के बाद कोरोना का भय नहीं है। इसलिए छात्र अपने को शिक्षा प्राप्त करने के लिए उचित वातावरण बनाकर शिक्षा प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि स्वस्थ आहार से स्वास्थ्य विचार बनता है। विधायक राहुल प्रकाश ने कहा कि शिक्षा का दीप ग्रामीण इलाके में जलाने वाले महापुरुष होते हैं। क्योंकि अच्छी शिक्षा निजी क्षेत्र के विद्यालय भी गुणवत्ता उच्च शिक्षा दे रहे हैं। शिक्षक मंडल अध्यक्ष बेचन सिंह ने कहा कि वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय दिए जाने की जरूरत है। क्योंकि शैक्षणिक परिवेश मजबूत बनाने के लिए वित्तविहीन शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होने सांसद से मानदेय की मांग संसद में उठाने की बात की। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय अध्यक्ष यज्ञ नारायण मौर्य ने एवं आभार प्रबंधक अवधेश सिंह पटेल ने किया। इस अवसर पर रमाशंकर पटेल, रमाकांत पटेल, डॉ. एसपी पटेल, जिलाध्यक्ष रामलौटन, लाल बहादुर पटेल सहित विद्यालय के अध्यापक छात्र-छात्राएं, अभिभावक तथा ग्रामीण उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in