seeing-the-enthusiasm-of-the-workers-the-claim-of-victory-is-even-stronger---laxmanacharya
seeing-the-enthusiasm-of-the-workers-the-claim-of-victory-is-even-stronger---laxmanacharya

कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर विजय का दावा और भी मजबूत - लक्ष्मणाचार्य

प्रयागराज, 26 जून (हि.स.)। आधुनिक प्रयागराज के जनक उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का मार्गदर्शन उनकी लोकप्रियता और उपस्थित वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की संख्या एवं उत्साह देखकर विजय का दावा और भी मजबूत हो जाता है। यह बातें उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत राज व्यवस्था के अंतर्गत होने वाले छठवें जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भाजपा प्रत्याशी डॉ वीके सिंह के समर्थन में उमड़े जनसैलाब को सम्बोधित करते हुए लक्ष्मण आचार्य ने कही। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि ग्राम स्वराज की अवधारणा को गति देने के लिए प्रयागराज के प्रख्यात चिकित्सक डॉ वीके सिंह को भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया। उन्होंने डॉ वीके सिंह की होने वाली विजय को सबका साथ सबका विश्वास और सब का विकास की विजय बताते हुए अग्रिम बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने सामूहिकता का परिचय देते हुए अहर्निश कार्य किया है, सभी बधाई के पात्र हैं। फूलपुर सांसद श्रीमती केशरी देवी पटेल ने कहा कि जिले के विकास के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में हमने जो पौधा लगाया था डॉ वीके सिंह उसको और पुष्पित पल्लवित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। जिससे प्रयागराज जिला प्रदेश के सबसे सुंदर जिलों में शीर्ष पर हो। निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा सिंह, विधायक विक्रमाजीत मौर्य, विधायक प्रवीण पटेल, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, विधायक राजमणि कोल, विधायक नीलम करवरिया, विधायक डॉ अजय भारती, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी आदि ने सभा को सम्बोधित किया। नामांकन के अवसर पर डॉ वीके सिंह ने आठ प्रस्तावक क्रमशः रेखा सिंह, बृज कुमारी पांडेय, आरती यादव, अरविंद विश्वकर्मा, आशीष कुमार, रामाधार बिंद, सिद्धनाथ मौर्य, आलोक कुमार कोल के साथ चार सेट में अपना नामांकन किया। डॉ वीके सिंह का जोरदार स्वागत मंच पर उपस्थित यमुनापार प्रभारी ओंकार केसरी, महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, यमुनापार अध्यक्ष डॉ विभवनाथ भारती, पूर्व विधायक दीपक पटेल, पूर्व विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, पूर्व विधायक अशोक बाजपेई, पूर्व विधायक प्रभाशंकर पांडे, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश गुप्ता, अमरनाथ यादव, कमलेश कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष नरेंद्र देव पांडे, विभूति नारायण सिंह, रणजीत सिंह, रामरक्षा द्विवेदी, अमरनाथ तिवारी, शिवदत्त पटेल, कन्हैया लाल पांडे, अशोक सिंह, जीत लाल तिवारी, अरुण अग्रवाल, अजय पांडे, आलोक सिंह, पीयूष रंजन निषाद सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in