Security arrangements will be made to control the crowd in the vaccination center
Security arrangements will be made to control the crowd in the vaccination center

वैक्सीनेशन सेंटर में भीड़ को नियंत्रित करने के लिये होंगे सुरक्षा के इंतजाम

-डीएम ने जिला टास्कफोर्स की बैठक में की कोविड-19 के वैक्सीनेशन की तैयारियों की समीक्षा हमीरपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर गुरुवार को शाम जिला टास्क फोर्स की बैठक में समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि सभी वैक्सीनेशन सेंटर पर कोविड-19 डेस्क अनिवार्य रूप से बनायी जाये। वहां पर पल्स आक्सीमीटर व इंफ्रारेज थर्मामीटर व सैनिटाइजर की भी व्यवस्था रखी जाये। वैक्सीनेशन सेंटर में भीड़ को नियंत्रित करने के लिये सुरक्षा के इंतजाम किये जाये। जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी कोविड-19 के टीकाकरण की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि टीकाकरण से पूर्व अनिवार्य रूप से लोगों की जांच की जाए। टीकाकरण केंद्र पर किसी भी तरह की भीड़ आदि ना लगे तथा भीड़ को कंट्रोल किए जाने हेतु सुरक्षा की अतिरिक्त व्यवस्था रखी जाए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन के जनपद आगमन पर उसको पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था में रखा जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के वैक्सिनेशन की तैयारियां पूर्ण रखी जाए किसी भी प्रकार की कमी को उसको तत्काल दूर किया जाए। गोल्डन कार्ड बनाए जाने की समीक्षा में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पात्र परिवारों के गोल्डन कार्ड बनाकर उनके एक्टिवेशन का कार्य कराया जाए तथा आयुष्मान भारत योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों का इलाज कर इससे लाभान्वित किया जाए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर संजय कुमार मीणा उप जिलाधिकारी सरीला जुबेर बेग,सीएमओ डॉ आरके सचान, डीडीओ विकास,डीपीआरओ राजेंद्र प्रकाश, बीडीओ तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज/-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in