second-anniversary-of-metro-train-operations-in-lucknow-on-08-march-check-sugar-and-bp-for-rs-10
second-anniversary-of-metro-train-operations-in-lucknow-on-08-march-check-sugar-and-bp-for-rs-10

लखनऊ में मेट्रो ट्रेन परिचालन की दूसरी वर्षगांठ 08 मार्च को, 10 रुपये में होगी शुगर और बीपी की जांच

लखनऊ, 06 मार्च (हि.स.)। राजधानी लखनऊ के सम्पूर्ण उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर पर मेट्रो ट्रेन परिचालन की दूसरी वर्षगांठ 08 मार्च को है। दूसरी वर्षगांठ पर सचिवालय मेट्रो स्टेशन के नए द्वार का उद्घाटन किया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न मेट्रो स्टेशनों पर मात्र 10 रुपये में शुगर और बीपी (ब्लड प्रेशर) की जांच की जाएगी। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसीएल) के मुताबिक, लखनऊ के सम्पूर्ण उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर पर मेट्रो ट्रेन परिचालन की दूसरी वर्षगांठ 08 मार्च को मनायी जाएगी। इस अवसर पर सचिवालय मेट्रो स्टेशन के नए द्वार (गेट नम्बर-05) का उद्घाटन किया जाएगा। इसका सीधा लाभ आकाशवाणी, पुलिस कार्यालय और पंजाब नैशनल बैंक जाने वालों को होगा। यूपीएमआरसीएल ने यात्रियों की सुविधा के लिए 08 मार्च को लखनऊ के हजरत गंज, आलमबाग, इंदिरा नगर एवं मुंशी पुलिया मेट्रो स्टेशनों पर कम दाम में स्वास्थ्य जांच का प्रबंध किया है। स्वास्थ्य जांच के दौरान मात्र 10 रुपये में शुगर और बीपी की जांच की जाएगी। इसके इसके अलावा हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर शाम 05 से 06 बजे तक 'फाॅर्चून व्हील' कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 'फाॅर्चून व्हील' घुमाकर यात्री टॉय मेट्रो ट्रेन, गो-स्मार्ट कार्ड, पेन, फ्रिज मैग्नेट आदि जीत सकते हैं। लखनऊ मेट्रो के तीन करोड़-वें यात्री को किया जाएगा सम्मानित लखनऊ में मेट्रो का शुभारम्भ चारबाग से ट्रांसपोर्ट नगर (प्रॉयरिटी कॉरिडोर) मेट्रो स्टेशन तक 05 सितम्बर 2017 को हुआ था। तब से लेकर अब तक तीन करोड़ से अधिक यात्रियों ने लखनऊ में मेट्रो ट्रेन से सफर किया है। यूपीएमआरसीएल 08 मार्च को हजरत गंज मेट्रो स्टेशन पर शाम 05 बजे 03 करोड़-वें यात्री को सम्मानित करेगा। इसके साथ ही सबसे अधिक रीचार्ज करवाने वाले तीन यात्रियों को भी सम्मनित किया जाएगा। इसके अलावा 08 मार्च को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का होगा आयोजन यूपीएमआरसीएल विज्ञान फाउंडेशन से जुड़े वंचित वर्ग के बच्चों के लिए 'पेंटिंग प्रतियोगिता' का आयोजन 08 मार्च को करेगा। प्रतियोगिता का विषय 'मेरे सपनों की मेट्रो' रखा गया है। विशेष महिला यात्रा का होगा आयोजन आने वाली 08 मार्च को विश्व महिला महिला दिवस है। इसीलिए लखनऊ मेट्रो ने एक विशेष मेट्रो यात्रा का आयोजन किया है। महिला पुलिस कॉन्स्टेबल, एसआई और एसीपी काकोरी मेट्रो ट्रेन में यात्रा करेंगी। इसके उपरांत हजरत गंज मेट्रो स्टेशन पर महिला पुलिस कर्मियों के संवाद का आयोजन किया जाएगा। इसी दिन शहर के एक प्रसिद्ध क्लब द्वारा मास्क वितरण भी किया जाएगा। मनोरंजन के लिए हजरत गंज मेट्रो स्टेशन पर 'म्यूजिक बैंड' की व्यवस्था यूपीएमआरसीएल मेट्रो यात्रियों को 08 मार्च को चाकलेट वितरण करेगा। साथ ही प्रमुख मेट्रो स्टेशनों पर रंगोली बनायी जाएगी। इसके अलावा शाम 06 बजे से हजरत गंज मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों के मनोरंजन के लिए 'म्यूज़िक बैंड' का भी आयोजन किया जाएगा। यूपीएमआरसीएल के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने शनिवार को बताया कि लखनऊ के सम्पूर्ण उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर पर मेट्रो ट्रेन परिचालन की दूसरी वर्षगांठ 08 मार्च को मनायी जाएगी। इस अवसर पर सचिवालय मेट्रो स्टेशन के नए द्वार का उद्घाटन, यात्रियों की स्वास्थ्य जांच सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यात्रियों को सुखद एवं बेहतर सेवाएं देना ही हमारी प्राथमिकता है। लखनऊ मेट्रो पर विश्वास जताने के लिए हम गो-स्मार्ट कार्ड धारकों को 08 मार्च को ट्रेन में फ्री यात्रा की सुविधा देकर उनका आभार व्यक्त करेंगे। प्रबंध निदेशक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 08 मार्च 2019 को लखनऊ मेट्रो के सम्पूर्ण उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर में व्यावसायिक ट्रेन सेवा उद्घाटन किया था। इसके बाद से लखनऊ मेट्रो पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ उत्कृष्ट यात्री सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in