seats-in-delhi-and-mumbai-trains-vacant-for-return-after-holi-many-festival-special-trains-will-run
seats-in-delhi-and-mumbai-trains-vacant-for-return-after-holi-many-festival-special-trains-will-run

होली बाद वापसी के लिए दिल्ली और मुंबई की ट्रेनों में सीटें खाली, चलेंगी कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें

लखनऊ, 08 फरवरी (हि.स.)। रेलवे प्रशासन होली के त्योहार पर यात्रियों की होने वाली भीड़ को देखते हुए कई और फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी में है। होली बाद वापसी के लिए दिल्ली और मुंबई की कई स्पेशल ट्रेनों में सीटें अभी खाली हैं। इस बार होली का त्योहार 28 मार्च को मनाया जाएगा। रेलवे प्रशासन के मुताबिक, दीपावली पर शुरू की गई पूजा स्पेशल ट्रेनों का विस्तार अब होली के बाद तक कर दिया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे कई और फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी में है। उत्तर प्रदेश और बिहार के काफी लोग दिल्ली और मुंबई में नौकरी करते हैं जो हर साल होली का त्योहार मनाने घर आते हैं। ऐसे में होली बाद लौटने के लिए सीटों की मारामारी होती हैं। इस बार 28 मार्च को होली का त्योहार है। ट्रेनों में वेटिंग को लेकर स्थिति अभी सामान्य है। रेल आरक्षण व्यवस्था की ताजा स्थिति के अनुसार, लखनऊ के रास्ते दिल्ली,मुंबई और बिहार जाने वाली ट्रेनों में होली बाद करीब चार हजार से अधिक सीटें खाली हैं। होली बाद लखनऊ होकर मुंबई जाने वाली ट्रेनों में सीटें खाली लखनऊ से मुंबई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस के सेकंड क्लास में करीब 325, स्लीपर आरएसी में 34, थर्ड एसी आरएसी में 12 सीटें खाली हैं। अवध एक्सप्रेस में 29 मार्च को सेकंड क्लास में करीब 180, स्लीपर में 100, थर्ड एसी में 91 सीटें खाली हैं। कुशीनगर एक्सप्रेस में स्लीपर में करीब 85, थर्ड एसी में 07, सेकंड एसी में दो सीटें खाली हैं। गोरखपुर एलटीटी के सेकंड क्लास में 580, स्लीपर में 40, थर्ड एसी में भी 40 सीटें खाली हैं। होली बाद लखनऊ होकर दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में सीटें खाली होली के बाद दिल्ली जाने वाली शताब्दी, लखनऊ मेल, गोमती एक्सप्रेस, एसी एक्सप्रेस, गोरखधाम, तेजस, वैशाली एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों में इस समय आसानी से कंफर्म सीटें मिल रही हैं। इनमें यात्री अपनी सुविधा के अनुसार सीटों का आरक्षण करा सकते हैं। तेजस एक्सप्रेस का संचालन लखनऊ से नई दिल्ली के बीच 14 फरवरी से होने जा रहा है। पर्याप्त यात्री न मिलने की वजह से तेजस का संचालन गत नवम्बर में बंद कर दिया गया था। हिन्दुस्थान समाचार/ दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in