SDO of Electricity Department heavy on everyone, District President wrote letter to Chief Engineer
SDO of Electricity Department heavy on everyone, District President wrote letter to Chief Engineer

विद्युत विभाग का एसडीओ सभी पर भारी, जिलाध्यक्ष ने मुख्य अभियंता को लिखा पत्र

विद्युत विभाग के एसडीओ से परेशान भाजपाई कर चुके हर जगह पत्राचार झांसी, 07 जनवरी(हि.स.)। प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल फुक चुका है। आगामी मार्च माह में चुनाव की तिथियां भी घोषित होने जा रही हैं। इसकी संभावना स्वयं पंचायत मंत्री कर चुके हैं। जिले में पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश के प्रभारी प्रियंका सिंह रावत का भी दौरा हो चुका है। बाबजूद इसके कार्यकर्ताओं की कहीं भी सुनवाई नहीं हो पा रही है। देश की सबसे बड़ी तहसील मऊरानीपुर में कार्यरत एक एसडीओ जिले के सभी अधिकारियों समेत सत्तारुढ़ सरकार के बड़े-बड़े दिग्गजों पर भी भारी नजर आ रहा है। अपने ही शासन में कार्यकर्ताओं की यह दयनीय दशा किसी को भी विचलित कर सकती है। हालांकि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाध्यक्ष ने मुख्य अभियंता को पत्र लिखकर त्वरित कार्रवाई को कहा है। वहीं भारतीय जनता पार्टी श्रम प्रकोष्ठ के बुन्देलखण्ड क्षेत्र के क्षेत्रीय संयोजक ने प्रदेश प्रभारी प्रियंका सिंह को भी पत्र के माध्यम से इस विकराल समस्या से अवगत कराया है। भारतीय जनता पार्टी श्रम प्रकोष्ठ के बुन्देलखण्ड क्षेत्र के क्षेत्रीय संयोजक डा.अनिल राज ने बीते रोज पंचायत चुनाव पर चर्चा करने आई प्रदेश प्रभारी प्रियंका सिंह रावत को लिखे पत्र में मऊरानीपुर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का दर्द बयां किया। उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि एसडीओ की तमाम गलतियों के बाबजूद अधिकारी उसे अपने सीने से लगाए हैं। उसकी भूलों का विवरण देते हुए उन्होंने बताया कि ग्रा अतपेई में सरकारी पेयजल की व्यवस्था खराब होने के कारण 25 केवीए का ट्रांस्फार्मर बेच दिया है। एसडीओ ने अपने पांच तथाकथित रिश्तेदारों को संविदा पर लगा लिया है। इसके बाद वे सभी क्षेत्र में दलाली का काम करते वसूली कर रहे हैं। ग्राम पंचायत पुरा में 25 केवीए के स्थान पर सुविधा शुल्क लेकर 63 केवीए का डीपी रखा गया है। जबकि यह पेयजल के नाम था। जब गांव वालों ने शिकायत की तो सारे आरोप एक संविदा कर्मी पर लाद दिए गए। ग्राम बरौटा में 8 पोल की फर्जी लाइन ही लगवा दी गई। जोकि धवाकर फीडर पर है। यही नहीं 25 केवीए का डीपी भी रखवा दिया गया। बाद में शिकायत करने पर रातोंरात गायब हो गया। ग्राम रेवन,रुपाधमना,स्यावनी कचनेव,कगर,सेवारा भिटौरा,टिकरी,कटेरा देहात,गुड़ा,पठगुंवा व पड़रा जैसे गांवों में एक विशेष जाति के लोग कटिया डालकर चोरी कर रहे हैं। इसमें अनेक घरों के तो वर्षों से बिल जमा नहीं हैं। बाबजूद इसके आज तक उनके न तो संयोजन कटे और न ही एफआईआर की गई। उक्त एसडीओ पर जातिवाद फैलाने का आरोप लगाते हुए जांच व कार्रवाई की मांग की गई। इससे पूर्व मऊरानीपुर विधानसभा क्षेत्र के मण्डल अध्यक्ष बंगरा पुष्पेन्द्र कुशवाहा, मण्डल अध्यक्ष चुरारा मुन्नालाल कुशवाहा व मण्डल अध्यक्ष मऊरानीपुर ग्रामीण चन्द्रशेखर अड़जरिया ने जिलाध्यक्ष भाजपा जमुना कुशवाहा को पत्र लिखकर अपना दर्द बयां किया कि शासन की मंशा के विपरीत एसडीओ ग्रामीण क्षेत्र में सरकार की छवि जनता के बीच धूमिल कर रहे हैं। जबकि सूबे के मुखिया गरीबों के हितैषी हैं। बोले जिलाध्यक्ष,मुख्य अभियंता को लिखा है पत्र,जल्द हो जाएगी कार्रवाई इस मामले में जब जिलाध्यक्ष जमुना कुशवाहा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस मामले में पिछले कई दिनों से शिकायतें मिल रहीं थी। उन्होंने मुख्य अभियंता विद्युत विभाग झांसी को पत्र लिखकर त्वरित कार्रवाई की मांग की है। मुख्य अभियंता ने जल्द ही कार्रवाई अमल में लाए जाने का आश्वासन भी दिया है। प्रभारी मंत्री समेत विधायक व सांसद भी लिख चुके हैं पत्र इस मामले में प्रभारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री, सदर विधायक रवि शर्मा व सांसद पं. अनुराग शर्मा से भी कार्यकर्ताओं द्वारा शिकायत की गई थी। इस पर उन्होंने विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा था। हिन्दुस्थान समाचार/महेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in