sdm-caught-liquor-factory-in-ghaziabad-accused-absconding
sdm-caught-liquor-factory-in-ghaziabad-accused-absconding

गाजियाबाद में एसडीएम ने पकड़ी शराब फैक्ट्री, अभियुक्त फरार

गाजियाबाद, 07 अप्रैल (हि.स.)। एसडीएम शुभांगी शुक्ला ने लोनी क्षेत्र के चार गांवों में बुधवार को छापामार कार्रवाई की। इस दौरान अवैध रूप से शराब बना रही तीन फैक्ट्रियां पकड़ी गईं। वहीं, मौके से अभियुक्त फरार हो गए। पुलिस ने शराब बनाने के उपकरण के अलावा 2500 किलो लहन भी बरामद की। एसडीएम ने बताया कि इन दिनों पंचायत चुनाव के मद्देनजर शराब तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत आज पुलिस के साथ मिलकर लोनी क्षेत्र के महमूदपुर, भनेड़ा, शमशाद और भूप खेड़ी में छापामार कार्रवाई की गई और अवैध रूप से कच्ची शराब बना रही तीन फैक्ट्री पकड़ी गई। उन्होंने बताया कि यह कच्ची शराब बनाकर पश्चिम उत्तर प्रदेश में आसपास के इलाके में सप्लाई करते थे। मौके से 2500 किलो लहन और 30 लीटर शराब बरामद हुई। लहन को नष्ट कर दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in