screws-will-be-tightened-on-those-who-exploit-ground-water-in-ghaziabad
screws-will-be-tightened-on-those-who-exploit-ground-water-in-ghaziabad

गाजियाबाद में भूगर्भ जल को दोहन करने वालों पर कसेगा शिकंजा

गाजियाबाद, 27 फरवरी (हि.स.)। गाजियाबाद में अब भूगर्भ जल का दोहन करने वालों की खैर नहीं है। जिला प्रशासन ने भूगर्भ जल का दोहन करने वालों पर शिकंजा कसने का निर्णय लिया है। कलक्ट्रेट में शनिवार को जिला भूगर्भ जल प्रबंधन परिषद की बैठक में भूगर्भ जल बचाने पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी डॉ. अजय शंकर पांडेय ने कहा कि भूगर्भ जल दोहन कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जो भी जल दोहन करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्षा ऋतु के जल का संरक्षण करने के उद्देश्य से सभी कार्यालयों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जाएगा। साथ ही बोरवेल का कार्य करने वाले संस्थाओं एवं व्यक्तियों को लघु सिंचाई विभाग में पंजीकरण कराना होगा। गाजियाबाद के लिए भूगर्भ जल बचाना एवं भूगर्भ जल अधिनियम 2019 का अनुपालन कराने के उद्देश्य से बहुत ही अत्यंत संवेदनशील जनपद है। अतः सभी अधिकारियों को इस दिशा में कार्ययोजना बनाकर कार्य करना होगा। इस अधिनियम को सफल बनाने के उद्देश्य से शासन के द्वारा एक पोर्टल भी तैयार किया गया है जिसका संचालन आरंभ हो चुका है। इस अधिनियम के अंतर्गत विविध प्रावधानों यथा कृषि एवं घरेलू उपभोक्ताओं, वाणिज्यिक, औद्योगिक, अवसंरचनात्मक एवं सामूहिक भूगर्भ जल उपभोक्ताओं के पंजीकरण, रजिस्ट्रीकरण प्रमाण पत्र निर्गमन शिकायत निवारण आदि का कार्य इस पोर्टल के माध्यम से सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस वेब पोर्टल का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व यशवर्धन श्रीवास्तव, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के रीजनल ऑफिसर उत्सव शर्मा आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in