छह से सावन शुरू, औघड़नाथ मन्दिर के पदाधिकारियों ने की प्रशासन से मंदिर खोलने की मांग
छह से सावन शुरू, औघड़नाथ मन्दिर के पदाधिकारियों ने की प्रशासन से मंदिर खोलने की मांग

छह से सावन शुरू, औघड़नाथ मन्दिर के पदाधिकारियों ने की प्रशासन से मंदिर खोलने की मांग

मेरठ, 05 जुलाई (हि.स.) । सावन मास का आरम्भ सोमवार 6 जुलाई से हो रहा है। इसे लेकर औघड़नाथ मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी अनिल ढींगरा, एसएसपी अजय साहनी व छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी प्रसाद चव्हाण को पत्र लिखकर मंदिर की व्यवस्था व इसे भक्तों के लिये खोलने की मांग की। मन्दिर समिति के महामंत्री सतीश सिंघल ने अपनी मांग में कहा कि औघड़नाथ मन्दिर एक प्राचीन सिद्धपीठ मंदिर है और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम 1857 का उदगम स्थल भी है। भक्तों की इस मंदिर में अपार श्रद्धा है। सावन मास आरंभ होने में अब केवल दो दिन ही शेष हैं। ऐसे में भक्तों की भावनाओं को देखते हुए इस मंदिर को खोलने की अनुमति दी जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने प्रशासन से मन्दिर मार्ग पर प्रकाश हेतु लाईटों की व्यवस्था व सड़कों व गड्डों के मरम्मत का कार्य करने की मांग की ताकि भक्तों को कठिनाई ना हो। हिन्दुस्थान समाचार/मनमोहन/-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in