savera-police-cell-honored-corona-warriors
savera-police-cell-honored-corona-warriors

सवेरा पुलिस सेल ने कोरोना वारियर्स को किया सम्मानित

- आईजी के निर्देशन में बुजुर्गों के लिए काम करती है सवेरा झांसी, 26 फरवरी (हि.स.)। आईजी सुभाष बघेल के निर्देशन में बुजुर्गों के लिए काम करने वाली संस्था सवेरा पुलिस सिटीजन सेल ने आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आकर कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एनके जैन, कोविड नोडल अधिकारी डॉ. सुधीर कुलश्रेष्ठ, महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराधा, डॉ. प्रतीक गुबरेले, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ. विजयश्री शुक्ला व डाटा ऑपरेटर दीपचंद को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ नीति शास्त्री द्वारा किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. जीके निगम ने धन्यवाद देते हुए कहा कोरोना महामारी से स्वास्थ्य विभाग का अहम योगदान था जिसे स्वास्थ्य कर्मियों ने बखूबी निभाया है। उन्होंने कहा की आगे भी जनता को गुणवत्ता पूर्वक स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने को तत्पर रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान सवेरा सेल से बृजमोहन मिश्रा ने कहा लॉकडाउन के दौरान जब जनता घर के अंदर थी। तब स्वास्थ्य कर्मी और पुलिस प्रशासन बिना कोरोना से खौफ खाए सड़कों पर रह कर देशहित में काम कर रहे थेद्य आज कोरोना वारियर्स जो बिना डरे अपने कर्तव्य का निर्वाहन करे आज उन्हें सम्मानित किया गया है। अब तक 55 हजार लोगों की मदद कर चुकी है सवेरा स्वास्थ विभाग और पुलिस प्रशासन के प्रयासों से ही संस्था द्वारा 55 हजार से ज्यादा लोगों की मदद की गई। आगे भी कोविड टीकाकरण में भी संस्था के लोग सबसे पहले खुद को वैक्सीन लगवा खुद को कोरोना से प्रतिरक्षित करेंगे। 2016 में आईजी के निर्देशन में शुरु हुई थी सवेरा सवेरा पुलिस सिटीजन सेल संस्था 2016 में आईजी सुभाष बघेल के निर्देशन में शुरू की थी जिसका उद्देश्य 50 वर्ष से ज्यादा के लोगों को खाने और स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराना है। इस दौरान संस्था से आई पी भल्ला और अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in