शनिवार को पत्रकार, सीए सहित नौ लोग निकले कोरोना पॉजिटिव, एक की मौत
शनिवार को पत्रकार, सीए सहित नौ लोग निकले कोरोना पॉजिटिव, एक की मौत

शनिवार को पत्रकार, सीए सहित नौ लोग निकले कोरोना पॉजिटिव, एक की मौत

ललितपुर,01अगस्त (हि.स.)। वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना वायरस का प्रकोप जनपद में दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। विगत 24 घण्टे में जनपद में एक पत्रकार, सीए सहित 9 संक्रमित मरीज मिलने से हड़कम्प मच गया। वहीं एक पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई। इधर, जनपद में पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 355 हो चुकी है। लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या से जहां प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है तो वहीं जनपदवासी भी दहशत में आ गये हैं। इसके बाद भी लोग सोशल डिस्टेन्स का पालन नहीं कर रहे हैं। जिला प्रशासन के लगातार निर्देश देने के बाद भी लोग नियमों की धज्जियां तोड़ने में लगे हुए हैं। आलम यह है कि विगत 33 दिनों में 347 पाॅजिटिव मरीज पाये गये हैं। जबकि इसके पूर्व तीन महीने में 8 मरीज ही पाॅजिटिव पाये गये थे। तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस से लोगों में खलबली मची हुई है, वहीं प्रशासन भी सकते में है और वह कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए प्रयास कर रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा.प्रताप सिंह ने बताया कि शनिवार को झांसी मेडीकल काॅलेज से आयी रिपोर्ट के अनुसार 9 मरीजों के कोरोना सैम्पल पाॅजिटिव पाये गये हैं। जिनमें तालाबपुरा निवासी 30 वर्षीय युवक भारत गैस वर्णी काॅलेज 56 वर्षीय व्यक्ति, बड़ापुरा निवासी 42 वर्षीय युवक, एम्रोसिया काॅलनि निवासी 23 वर्षीय युवक नेहरू नगर निवासी 24 वर्षीय युवक, सिटी सेंटर ललितपुर निवासी 43 वर्षीय युवक, ग्राम तिसगना निवासी 32 वर्षीय युवती, बसंत विहार काॅलनि निवासी 20 वर्षीय युवती नई बस्ती सिविल लाइन निवासी 65 वर्षीय महिला आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम खिरिया छतारा निवासी 50 वर्षीय युवक की जांच 30जुलाई को कराई गई थी। जिसकी जांच रिपोर्ट 31 जुलाई को पॉजिटिव आई थी। युवक टीबी की बीमारी से ग्रस्त था, उसकी हालत बिगड़ने पर उसे उपचार के लिए झांसी भेजा जा रहा था। रास्ते में उसकी मौत हो गई। इधर, जनपद में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 197 है। विगत विगत 24 घण्टे में डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 11 है। इस प्रकार अब तक 153 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में एक अगस्त तक आरटीपीसीआर, ट्रूनेट एवं एंटीजन के माध्यम से कुल 17998 सैम्पल लिये गए हैं, जिनमें से 17392 सैम्पलों की रिपोर्ट आ चुकी है, इनमें 17037 ऋणात्मक व 355 धनात्मक हैं व 05 मृतक हैं तथा 606 परिणाम लम्बित हैं। हिन्दुस्थान समाचार /कुंदन/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in