saraswati-vidyamandir-inter-college-results-declared-tanish-set-top
saraswati-vidyamandir-inter-college-results-declared-tanish-set-top

सरस्वती विद्यामंदिर इण्टरकालेज का परीक्षाफल घोषित, तनिश ने किया टाप

- जूनियर वर्ग में 99.7 फीसद अंक हासिल कर तनिश राठौर ने बढ़ाया गौरव, छात्र छात्रायें सम्मानित हमीरपुर, 06 अप्रैल (हि.स.)। सरस्वती विद्यामंदिर इण्टरकालेज हमीरपुर में मंगलवार को परीक्षाफल घोषित कर जूनियर एवं सीनियर वर्ग के बेहतर अंक हासिल करने वाले छात्र और छात्राओं को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के जूनियर वर्ग में तनिश राठौर ने 99.7 फीसद अंक हासिल कर स्कूल टाप किया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रकाश गुप्ता ने जूनियर वर्ग के सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाले तनिश राठौर (99.7) व छात्रा अराध्या सिंह (88.66) तथा एकादश के छात्र अंतरिक्ष (सीनियर वर्ग) 87.5 प्रतिशत को रिजल्ट व शील्ड देकर उनका हौसला बढ़ाया और बताया कि विद्यालय का कुल परिणाम 97.1 प्रतिशत रहा। तथा दो छात्रों का परिणाम रोका गया है। सम्मान पाकर मेधावियों के चेहरे पर खुशी बिखर गयी। शेष परीक्षा परिणामो की घोषणा परीक्षा प्रभारी गृह हरप्रसाद राजपूत ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भगवान सिंह सेगर (सम्भाग निरीक्षक) ने प्रेरणादायी संस्मरणों को सुनाते हुए कहा कि आनलाइन व ऑफ लाइन पढ़ाते हुए शिक्षकों के मार्गदर्शन से परिणाम उत्तम रहा। क्योंकि लगन के साथ शिक्षा ग्रहण करने से हर मुकाम को हासिल किया जा सकता है। छात्र ऐसे होनहारों से प्रेरणा ले। विद्यालय के अध्यक्ष प्रेमनारायन पुरवार ने कहा कि कोरोना मे लॉकडाउन के बाद भी छात्रों ने ऑनलाइन व ऑफलाइन पढ़ाई के कोर्स को पूरा किया और अच्छा परिणाम दिया। आप सभी को बधाई। आभार विद्यालय के प्रबन्धक आर.के. सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन आचार्य बलराम सिंह ने किया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ व छात्र-छात्रायें उपस्थित रहें। अन्त में वन्दे मातरम के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in