sapai-expressed-anger-over-rising-prices-of-petrol-diesel-and-lpg-immersed-motorcycles-and-gas-cylinders-in-ganga
sapai-expressed-anger-over-rising-prices-of-petrol-diesel-and-lpg-immersed-motorcycles-and-gas-cylinders-in-ganga

पेट्रोल-डीजल व एलपीजी के बढ़ते दामों पर सपाइयों ने जताया आक्रोश, गंगा में मोटरसाइकिल और गैस सिलेंडर किया विसर्जित

वाराणसी,18 फरवरी (हि.स.)। पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के मूल्य में लगातार वृद्धि के विरोध में गुरूवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया। रोहनिया विधानसभा के मदरवा गांव में समाजवादी शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष संजय प्रियदर्शी के नेतृत्व में जुटे कार्यकर्ताओं ने गंगा नदी में मोटरसाइकिल और घरेलू गैस सिलेन्डर का विर्सजन कर आक्रोश जताया। प्रदर्शन में शामिल नेताओं ने कहा कि पेट्रोल-डीजल व गैस के दाम में जिस तरह से बेतहाशा वृद्धि हो रही है। ये सरकार के संवेदनहीनता को दिखाता है। संजय प्रियदर्शी ने कहा कि सरकार संवेदनहीनता की पराकाष्ठा पार् कर चुकी है। एक तरफ जनता आर्थिक तंगी से गुजर रही है। वहीं दूसरी तरफ सरकार आवश्यक वस्तुओं के मूल्य में लगातार वृद्धि कर जनता को भुखमरी के कगार पर पहुंचाने पर तुली हुई है। नेताओं ने कहा कि सरकार अविलम्ब पेट्रो पदार्थों के मूल्य वृद्धि को वापस ले, नहीं तो समाजवादी लोग जनांदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान बिहारी राजभर, भोला राजभर, सुरेश राजभर, समीर राजभर, प्रकाश साहनी, विकास कुमार, अविनाश दुबे चन्दन आदि शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in