sant-shiramani-ravidas-ji-was-the-pioneer-of-social-change---beggar-prajapati
sant-shiramani-ravidas-ji-was-the-pioneer-of-social-change---beggar-prajapati

सामाजिक परिवर्तन के अग्रदूत थे संत शिरामणि रविदास जी - भिखारी प्रजापति

-विश्व हिन्दू महासंघ ने धूमधाम से मनाया संत रविदास की जयंती चित्रकूट, 27 फरवरी (हि.स.)। पूरे देश में हिंदुत्व जगाने एवं समाज में आपसी भाईचारा समरसता कायम रखने के लिए योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में संचालित विश्व हिंदू महासभा की ओर से संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती शनिवार को रामलीला भवन में धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश अध्यक्ष भिखारी लाल प्रजापति मौजूद रहे। संगठन की प्रदेश मंत्री श्रीमती ज्योति करवरिया, नीता करवरिया,सीमा निगम, सरस्वती, ममता तिवारी, गीता तिवारी, अर्चना श्रीवास्तव एवं जिलाध्यक्ष शिवकुमार मिश्रा ने सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सहित सभी लोगों ने संत रविदास जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने कहा कि देशभर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशन में हिंदुत्व को मजबूती प्रदान करने और हिंदू समाज में एकता अखंडता कायम रखते हुए विश्व हिंदू महासंघ काम कर रहा है। योगी जी के निर्देशानुसार पूरे देश में संत रविदास जी की जयंती पर सप्ताहिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी जयंती के उपलक्ष में आज चित्रकूट में संत रविदास जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस पर उन्होंने यहां के जिला पदाधिकारियों प्रांतीय पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। बताया कि कल वह हो प्रयागराज में संत रविदास जयंती के साप्ताहिक कार्यक्रमों का समापन करेंगे। अपने संबोधन में भिखारी प्रजापति ने कहा कि संत रविदास जी ने समाज में एकता भाईचारा समरसता कायम रखने का संदेश दिया था। हमेे उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए। विश्व हिंदू महासंघ की प्रदेश मंत्री ज्योति करवरिया ने कहा कि हिंदुत्व को विखंडित करने के लिए अनेक असुर शक्तियां देश में काम कर रही हैं। हमें उनका डटकर मुकाबला करना चाहिए और हिंदू समाज को संगठित करने के लिए काम करना चाहिए। जनपद चित्रकूट में हिंदुत्व की रक्षा के लिए उनका संगठन सभी पदाधिकारी मुस्तैदी से लगे हुए हैं और हिंदुत्व की रक्षा के लिए योगी जी के नेतृत्व में सब लोग काम कर रहे हैं। इसी एकता के बल पर 2022 का चुनाव भी भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में जाएगा। उन्होंने कार्यक्रम में आए सभी लोगों का आभार जताया। कार्यक्रम में ज्योति करवाया, मीता करवरिया,सभासद सीमा निगम, ममता तिवारी, जगदीश केसरवानी ने अतिथियों को कामता नाथ का चित्र भेंट किया। कार्यक्रम में अंकित पांडेय,रणविजय सिंह, दीपक द्विवेदी, किशन करवरिया, पवन अनुरागी, किशन करवरिया, मनीष सिंह तोमर, शिवचरण प्रजापति, मनोरमा सिंह, जिला अध्यक्ष शिव कुमार मिश्र आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन गोरक्षा प्रभारी नत्थू पांडेय द्वारा किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/ रतन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in