sangh39s-provincial-pracharak-inspected-awadh-kitchen
sangh39s-provincial-pracharak-inspected-awadh-kitchen

संघ के प्रांत प्रचारक ने किया अवध रसोई का निरीक्षण

रायबरेली, 01 जून (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा विभाग द्वारा चलाये जा रहे अवध रसोईं का मंगलवार को प्रांत प्रचारक कौशल कुमार ने निरीक्षण कर स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि संघ का मूल भाव सेवा है, बिना किसी भेदभाव के जरूरतमंद की मदद की जाय। इसी भाव से संघ के स्वयंसेवक रात दिन लगे हुए हैं। प्रांत प्रचारक ने रायबरेली में चल रहे सेवा कार्यों को सराहा और तेजी लाने को कहा। इस अवसर पर विभाग सेवा प्रमुख गया प्रसाद ने प्रान्त प्रचारक को बताया कि लगातार दो हफ्तों से निरंतर यह रसोई जरूरतमंदों के पेट को भरने का काम कर रही है। इसके संचालन में समाज के जिम्मेदार लोगों की भूमिका सराहनीय है। उन्हीं लोगों के सहयोग से इतना बड़ा काम सफलतापूर्वक किया जा सका है। जिला विभाग प्रचारक डॉ अवधेश ने बताया कि संघ पूरे देश में रसोई चलाकर करो ना कॉल में ऐसे लोगों को भोजन देने का काम कर रहा है, जिनके मरीज अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। प्रचारक प्रमुख रामचंद्र ने कहा कि कोरोना काल मे सबके सहयोग से यह सेवा कार्य उल्लेखनीय है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा विभाग के तत्वावधान में चलने वाली अवध रसोई इस समय काफी चर्चा है। क्योंकि इस रसोई से रोज सैकड़ों लोगों का पेट भरा जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीश/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in