sampurnanand-sanskrit-university-vice-chancellor-to-be-conferred-with-the-title-39honorary-colonel-commandant39
sampurnanand-sanskrit-university-vice-chancellor-to-be-conferred-with-the-title-39honorary-colonel-commandant39

सम्पूर्णानंद संस्कृत विव के कुलपति 'ऑनरेरी कर्नल कमाण्डेण्ट' उपाधि से होंगे सम्मानित

वाराणसी,17 मार्च (हि.स.)। सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविदयालय के कुलपति प्रो. राजाराम शुक्ल को 'ऑनरेरी कर्नल कमाण्डेण्ट अलंकरण' से सम्मानित किया जायेगा। ये मानद उपाधि कुलपति को 20 मार्च को परिसर स्थित पाणिनि भवन में दी जायेगी। उपाधि के लिए कुलपति के नाम की घोषणा जनवरी माह में ही हो गई थी। विश्वविद्यालय की एनसीसी अधिकारी एवं समारोह की संयोजक डॉ विद्या चंद्रा ने बुधवार की शाम बताया कि राष्ट्रपति भवन की ओर से बीते मंगलवार को प्रसारित 'गजट नोटिफिकेशन' के अनुसार इस संस्था के कुलपति प्रो. राजाराम शुक्ल को रक्षा मंत्रालय की तरफ से सेना द्वारा प्रदान किये जाने वाला सर्वोच्च सम्मान "ऑनरेरी कर्नल कमाण्डेण्ट' की उपाधि प्रदान की जायेगी। स्थानीय सैन्य अधिकारियों एवं विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसके लिए दिशा निर्देश दिया है। बताते चले इसके पहले विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. वी. वेंकटाचलम,प्रो. राजेन्द्र मिश्र "अभिराज" एवं प्रो. अशोक कुमार कालिया अपने कार्यकाल में इस सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in