sampurnanand-sanskrit-university-student-union-nomination-amid-tight-security
sampurnanand-sanskrit-university-student-union-nomination-amid-tight-security

सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में कड़ी सुरक्षा के बीच नामांकन

- अध्यक्ष पद के लिए 17 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा वाराणसी, 03 अप्रैल (हि.स.)। सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों ने नामांकन किया। परिसर स्थित मुख्य भवन में सुबह 10 से दोपहर 02 बजे के बीच अध्यक्ष पद पर 17, उपाध्यक्ष पर 19, महामंत्री पद पर 19, पुस्तकालय मंत्री पद पर 11, संकाय प्रतिनिधि पद पर 13 उम्मीदवारों ने नामांकन किया। निर्वाचन अधिकारी प्रो सुधाकर मिश्र ने बताया कि पूरे परिसर में जिला प्रशासन एवं चीफ प्रॉक्टर प्रो आशुतोष मिश्र की देख-रेख में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही। विश्वविद्यालय के दक्षिणी गेट पर खास तौर पर सुरक्षा व्यवस्था चौकस रही। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दोपहर 03 बजे से नामांकित आवेदन पत्रों की जांच की जा रही है। 06 अप्रैल को वैध-अवैध प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी। उल्लेखनीय है कि लिंगदोह के नियमों के अनुसार, छात्रसंघ चुनाव में मतदान 11 अप्रैल को सुबह 09 बजे से दोपहर 02 बजे के बीच होगा। उसी दिन शाम 03 बजे से मतगणना होगी और उसके बाद परिणाम घोषित कर दिया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in