समाजवादी छात्रसभा ने फीस माफी का सम्पर्क अभियान चलाया
समाजवादी छात्रसभा ने फीस माफी का सम्पर्क अभियान चलाया

समाजवादी छात्रसभा ने फीस माफी का सम्पर्क अभियान चलाया

मीरजापुर, 22 जुलाई (हि.स.)। अभिभावक मांग रहे इंसाफ, छात्र-छात्राओं की फीस करो मांफ, की मांग को लेकर समाजवादी छात्रसभा ने बुधवार को जिले के डिग्री कालेजो में सम्पर्क कर अभियान चलाया। साथ ही बैनर व पोस्टर लगाकर लोगों को जागरूक किया। जीडी बिनानी पीजी कालेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक कुमार मौर्या ने कहा कि छात्रसभा का मानना है कि कोरोना महामारी के दौरान शिक्षण संस्थानों की सम्पूर्ण व्यवस्था बाधित रही। लोगों का आर्थिक एवं सामाजिक जीवन अस्त व्यस्त हुआ है। महामारी के कारण प्रारम्भिक कक्षाओं से लेकर उच्च स्तर तक की कक्षाओं का संचालन पूरी तरह बंद है। आनलाइन शिक्षण कार्य भी तकनीकी कठिनाईयों के कारण उपयोगी नहीं साबित हुए। शिक्षण संस्थानों के बंद होते हुए भी छात्रों से वर्तमान सत्र तथा छात्रावास की फीस का भुगतान सम्बंधित आदेश संवेदनहीन एवं अमानवीय है। सबका साथ सबका विकास की नारा देने वाली भाजपा सरकार कोरोना को अवसर के रूप में इस्तेमाल कर रही है। कहा कि सरकार ने इस फैसले को वापस नहीं लिया तो समाजवादी छात्रसभा लोकतांत्रिक तरीके से आन्दोलन को धार देने का काम करेगी। इस दौरान आशीष पटेल, आयुष यादव, पीयुष यादव, तुषार जायसवाल, मो. एबरार, रोहित विश्वकर्मा, ओपी यादव, विमलेश, विरेन्द्र पाल, आदित्य मौर्या, राकेश यादव नाहर, अंकित सिंह यादव समेत अनेकों युवा मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in