सड़क के गढ्ढों में भरे पानी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रोपा धान
सड़क के गढ्ढों में भरे पानी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रोपा धान

सड़क के गढ्ढों में भरे पानी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रोपा धान

-सड़कों पर हुए गढ्ढे और जलजमाव को लेकर अनूठे तरीके से जताया विरोध वाराणसी, 09 जुलाई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बारिश के दिनों में सड़कों पर हुए गढ्ढे और जलजमाव को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को अनूठे तरीके से विरोध दर्ज कराया। पांडेयपुर चौराहे के समीप स्थित निजी विद्यालय के पास जुटे कार्यकर्ताओं ने समाजवादी लोहिया वाहिनी के महानगर अध्यक्ष दीप चंद गुप्ता के अगुवाई में सड़क के गढ्ढों में प्रतीक रूप से धान का बेहन रोपकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार के वाराणसी की विकास योजनाओं को लेकर जमकर तंज कसा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि बनारस क्योटा तो नहीं बना, लेकिन बन गया गड्ढों का शहर। महानगर अध्यक्ष दीपचंद ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने कहा था कि मात्र 100 दिनों में ही पूरे प्रदेश की सड़कों को गड्डा मुक्त कर दिया गया है। जबकि सच्चाई यह है। लगातार सरकार की लापरवाही के कारण सड़कों में गड्डा दिख रहा है। लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे है। कार्यकर्ताओं ने पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार के कार्यों का उल्लेख कर कहा कि कितनी बार शिकायत करने के बाद भी सड़क को नहीं बनाया जा रहा। विरोध प्रदर्शन में सन्दीप मिश्रा, जितेन्द्र यादव, प्रभाकर यादव आदि कार्यकर्ता शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in