salesman-shot-for-money-transaction-accused-of-fleeing-attacker-on-attacker
salesman-shot-for-money-transaction-accused-of-fleeing-attacker-on-attacker

पैसे के लेनदेन को लेकर सेल्समैन को मारी गोली, दारोगा पर हमलावार को भगाने का आरोप

लखनऊ, 17 मार्च (हि. स.)।काकोरी थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात को शराब ठेके पर पैसे के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में कुछ लोगों ने सेल्समैन को गोली मार दी। गोली उसके पेट में लगी है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। आरोप है कि दारोगा ने एक हमलावर को बचाने के लिए उसे भगाने का प्रयास किया, लेकिन स्थानीय लोगों के दबाव में उसे दोबारा हिरासत में ले लिया। दोनों हमलावर पुलिस की गिरफ्त में है। काकोरी थाना क्षेत्र में माल जेहटा रोड चौराहे के पास शराब ठेका है। पास में ही बीयर शॉप है। शराब ठेका के सेल्समैन संदीप जायसवाल ने बताया कि मंगलवार की देर रात कैंटीन पर काम करने वाले दुबग्गा निवासी राम किशोर कश्यप का उमराव गांव निवासी मनीष यादव व उसके साथियों से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ। तभी सेल्समैन दुबग्गा निवासी रोहित कश्यप बीच-बचाव करने पहुंच गया। इस बीच मनीष ने अपने कुछ अन्य साथियों को बुला लिया और जमकर हंगामा हुआ। बीच-बचाव के दौरान रोहित कश्यप को मनीष ने गोली मार दी। गोली उसके पेट में लगते ही वह जमीन में गिर पड़ा। इस दौरान हमलावर भागने लगे तो भीड़ ने दो लोगों को पकड़ लिया और कैंटीन में बंद कर दिया। सूचना पर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह गौर पहुंचे। दरोगा ने हमलावर को भगाने का क्या प्रयास स्थानीय लोगों का कहना है दो हमलावर को उन्होंने पकड़कर कैंटीन में बंद कर दिया था। पुलिस जब उन्हें थाने भेज रही थी तभी वहां मौजूद दरोगा विश्व दीपक ने एक हमलावर को वहां से भगाने का प्रयास किया। यह देख रहे भीड़ ने हमलावर को पकड़ कर पुलिस सुपुर्द कर दिया। थाना प्रभारी कहना है कि दो हमलावरों को गिरफ्तार कर मनीष और उसके साथियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in