salary-of-one-acmo-stopped-due-to-negligence-in-corona-era-notice-to-three
salary-of-one-acmo-stopped-due-to-negligence-in-corona-era-notice-to-three

कोरोना काल में लापरवाही पर एक एसीएमओ का वेतन रोका, तीन को नोटिस

बलिया,16 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना काल में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी अदिति सिंह ने शुक्रवार को एक अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी का वेतन रोक दिया है। जबकि तीन अपर मुख्य चिकित्साधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कोविड-19 की समीक्षा बैठक से गायब रहने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तीन दिनों के अंदर जवाब मांगा है। दअरसल, 14 अप्रैल की बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विजय यादव अनुपस्थित थे, जिसकी वजह से एल-1 कोविड अस्पताल फेफना के कार्यों की जानकारी नहीं हो सकी। इस पर जिलाधिकारी ने डॉ.यादव को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ अग्रिम आदेश तक वेतन पर रोक लगाने का आदेश सीएमओ को दिया है। इसी प्रकार 15 अप्रैल की बैठक से एसीएमओ डॉ. आरके सिंह, एसीएमओ डॉ. राजनाथ व एसीएमओ डॉ. जेआर तिवारी गायब थे। इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए जिलाधिकारी ने कहा है कि इस महामारी की स्थिति में यह लापरवाही ठीक नहीं है। कंट्रोल रूम को सूचना देना अनिवार्य जिलाधिकारी अदिति सिंह ने निर्देश दिया है कि निजी चिकित्सालय में जांच के दौरान अगर कोई पॉजिटिव मिलता है तो उसकी सूचना इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर को जरूर दें। कंट्रोल रूम का नम्बर 0549822082, 05498221856, 05498223918 या 9454417979 है। जिलाधिकारी ने कहा है कि ऐसा संज्ञान में आया है कि बिना कमाण्ड सेंटर को अवगत कराए पॉजिटिव मरीज को अन्य बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया जाता है। उन्होंने सीएमओ को निर्देशित किया है कि सभी निजी चिकित्सालयों को इस सम्बन्ध में दिशा-निर्देश जारी कर दें। अगर सूचना नहीं देते हैं तो उन अस्पतालों पर कार्रवाई सुनिश्चित कराएं। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in