saints-vhp-workers-joined-the-harmony-banquet-of-prajapati-community
saints-vhp-workers-joined-the-harmony-banquet-of-prajapati-community

प्रजापति समाज के समरसता भोज में शामिल हुए संत, विहिप कार्यकर्ता

वाराणसी, 20 जनवरी (हि.स.)। भेलूपुर थाना क्षेत्र के बजरडीहा में बुधवार को प्रजापति समाज की ओर से आयोजित समरसता भोज में संतों के साथ विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता भी उत्साह से शामिल हुए। भोज में शामिल अखिल भारतीय संत समिति के महासचिव स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने समाज के लोगों को आर्शिवाद दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह समय सनातन संस्कृति के पुर्नजागरण का काल है। एक तरफ अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर के निर्माण की प्रकिया अग्रसर है। तो दूसरी ओर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार बृहद रूप से किया जा रहा है। हम सभी सौभाग्यशाली है कि हम इस इतिहास के साक्षी बन रहे है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार प्रभु श्रीराम के जीवन में एक गिलहरी का अंशदान महत्वपूर्ण था। उसी प्रकार आज राम मंदिर के निर्माण में हम सभी के छोटे छोटे अंशदानों की भूमिका महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम का संचालन डा. सुनील मिश्र और अतिथियों का स्वागत प्रजापति समाज के राजकुमार प्रजापति ने किया। भोज में हरिहर पांडेय, आर. पी .सिंह, विद्यासागर, ज्ञानेश्वर जायसवाल, डा. मनोज प्रजापति, चन्दन चौहान अनूप जायसवाल आदि शामिल हुए। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in