saints-play-an-important-role-in-creation-of-the-universe-raja-bundela
saints-play-an-important-role-in-creation-of-the-universe-raja-bundela

सृष्टि के निर्माण में संतो की अहम भूमिका : राजा बुंदेला

चित्रकूट,20 जनवरी (हि.स.)। बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री (दर्जा प्राप्त) राजा बुंदेला ने केशवगढ़ पहुंचकर गोलोकवासी महंत शत्रुघ्नदास जी के श्रद्धाजंलि कार्यक्रम में शिरकत कीl यहां धर्मनगरी के विभिन्न महंतों और संतों के साथ उन्होंने महंत श्री को अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि दीl बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला ने श्रद्धांजलि सभा में बुधवार को कहा कि संत शरीर छोड़ देते हैं लेकिन सूक्ष्म रूप में हमेशा वह मानवता की भलाई करते रहते हैं। संतों की सृष्टि के निर्माण में अहम भूमिका है, संत ही संस्कृति के प्रतीक और संत ही धर्म ध्वजा के वाहक हैं। संत सम्पूर्ण जीवन संसार को समर्पित कर देते हैं। धर्मनगरी के सभी संतों का हृदय से नमन है वंदन है। इस दौरान सभी संत महंतों ने गोलोकवासी महंत श्री को अपनी भावांजलि दी। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला ने धर्मनगरी के संत महंतों के साथ बैठक करके चित्रकूट में आयोजित होने वाले संत समागम को लेकर परिचर्चा की। गुरुवार को रामघाट स्थित यज्ञवेदी मंदिर निर्वाणी अखाड़ा में धर्मनगरी के 7 अखाड़ों के साथ बैठक की योजना तय हुई। इस कार्यक्रम के बात नगर के कच्ची छावनी स्थित जानकी शरण गुप्ता के आवास पर पहुंचकर राजा बुंदेला ने व्यापारियों से परिचर्चा की। व्यापारियों ने तमाम मुद्दों को लेकर चर्चा की। यहां जानकी शरण गुप्ता, अंकित पहारिया, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, मुन्ना लाल केशरवानी ने उन्हें रामदरबार प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया। इसके बाद राजा बुंदेला सीतापुर स्थित पप्पू खान के प्रतिष्ठान पहुंचे, यहां मुस्लिम भाइयों के साथ उन्होंने बैठक चर्चा की। मुस्लिम भाइयों ने उन्हें ज्ञापन सौंपा। इसके अलावा देर शाम जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज से कांच मंदिर स्थित आवास में भेंटकर राजा बुंदेला ने उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान बुन्देली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह, वीपी पटेल, अतुल सिंह, आश्रय सिंह, श्रीमती कंचन किशोर, आशीष त्रिवेदी एडवोकेट, रामबाबू तिवारी समेत बुन्देली सेना की टीम मौजूद रही। हिन्दुस्थान समाचार /रतन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in