saints-are-doing-penance-to-protect-society-and-religion-in-kumbh-sant-raghavendra-das-brahmachari
saints-are-doing-penance-to-protect-society-and-religion-in-kumbh-sant-raghavendra-das-brahmachari

कुंभ में समाज और धर्म की रक्षा के लिए संत कर रहे हैं तपस्या : संत राघवेंद्र दास ब्रह्मचारी

- हठ योग साधना करने वाले संतों के दर्शन को उमड़ रहा है सैलाब मथुरा, 18 फरवरी (हि.स.)। वृंदावन में लगे कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक में इन दिनों हठ योग साधना करने वाले संतों के दर्शन करने के लिए सुदूर क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आने लगे हैं। गौरतलब हो कि कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक में जहां देश के कोने कोने से विभिन्न संप्रदायों के वैष्णव संत, महंतों के आना जारी है। वहीं संतों के लगे खालसाओं में भजन, साधना और कठोर तप संतों द्वारा किए जा रहे हैं। ऐसे ही अयोध्या से आए पंच तेरहा भाई त्यागी खालसा में संतों द्वारा अपने चारों ओर आग प्रज्वलित कर धूनी रमाई जा रही है। जिसे देखने के लिए कुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। किस तरह से खालसा में संतों द्वारा धूप में तपस्या की जा रही है। उसे देखकर लोग आकर्षित हो जाते हैं। खाक चौक अयोध्या से आए संत राघवेंद्र दास ब्रह्मचारी ने बताया कि जिस तरह से सृष्टि की रचना के लिए ब्रह्माजी ने तपस्या की थी। उसी तरह संत भी समाज के कल्याण के लिए तप करते रहते हैं। ऐसे ही यहां कुंभ में समाज और धर्म की रक्षा के लिए संतों द्वारा तपस्या की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/महेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in