saina-nehwal-reached-thakur-banke-bihari-temple-was-overwhelmed-to-hear-the-miracles-of-thakurji
saina-nehwal-reached-thakur-banke-bihari-temple-was-overwhelmed-to-hear-the-miracles-of-thakurji

ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर पहुंची साइना नेहवाल, ठाकुजी के चमत्कार सुन हुईं भावविभोर

मथुरा, 21 जून(हि.स.)। बैडमिंटन जगत की सफलतम महिला खिलाड़ी साइना नेहवाल सोमवार दोपहर अपने परिवार के साथ बांकेबिहारी के दर्शन करने पहुंची। उन्होंने ठा. बांकेबिहारीजी की प्राकट्य स्थली एवं स्वामी हरिदास की साधना स्थली निधिवन राज मंदिर गईं, जहां उन्होंने ठाकुरजी की प्राकट्य स्थली पर भी पूजा-अर्चना की। बांकेबिहारी मंदिर के गोस्वामियों ने साइना नेहवाल का पटुका पहनाकर स्वागत भी किया है। उन्होंने सभी देशवासियों को योगदिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपनी निजी धार्मिक यात्रा बताई। बैडमिंटन जगत की सफलतम महिला खिलाड़ी साइना नेहवाल सोमवार की दोपहर अचानक बांकेबिहारी के दरबार मे पहुंची। अपने परिवार के साथ साइना ने ठा. बांकेबिहारी के दर्शन कर पूजा अर्चना की ठाकुरजी के समक्ष दीपक जलाकर मनोती मांगी। सेवायत बालकिशन गोस्वामी ने साइना को बांकेबिहारी के चमत्कार बताये तो वह भावविभोर हो गयी। इसके बाद साइना नेहवाल ठा. बांकेबिहारी की प्राक्टयस्थली श्री निधिवनराज पहुंची। जहां उन्होंने स्वामी हरिदास की साधना स्थली के दर्शन किये। सेवायत विक्की गोस्वामी व रोहित गोस्वामी ने पूजा करायी। साइना ने बताया ठा. बांकेबिहारी के दर्शन कर मन को भारी प्रसन्नता हुई है। लंबे समय से ठाकुरजी के दर्शन की इच्छा थी। जो आज पूरी हुई है। निर्जला एकादशी के पर्व पर दर्शन करने की जब उन्हें जानकारी मिली तो वे गद्गगद हो गईं। साइना ने देशवासियों को योगदिवस की शुभकामनाएं भी दी। लेकिन अन्य सवालों से बचती नजर आयी। इस दौरान जिला पर्यटन अधिकारी डीके शर्मा, बिहारी मंदिर प्रबंधक मुनीश शर्मा मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in