saima-gets-player-of-the-match-award-in-one-day-cricket-match
saima-gets-player-of-the-match-award-in-one-day-cricket-match

एक दिवसीय क्रिकेट मैच में सायमा को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का सम्मान

-बीएचयू के एम्पीथिएटर मैदान में छात्राओं ने जमकर लगाये चौके, उमंग टीम विजेता वाराणसी, 06 मार्च (हि.स.)। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के एम्पीथिएटर मैदान में छात्राओं ने भी एक दिवसीय क्रिकेट मैच में बेहतरीन प्रदर्शन कर जमकर वाहवाही बटोरी। विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना और मेरी बेटी मेरी शक्ति, संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मैच में उमंग टीम के खिलाड़ियों ने निर्धारित लक्ष्य 70 रन को 2 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। आरंभ में उत्साह टीम की कप्तान दीपा निगम ने टॉस जीतने के उपरांत बैटिंग करने का निर्णय लिया । टीम ने 70 रन का स्कोर खड़ा किया। इसमें उत्साह टीम की अंजिता ने सर्वाधिक 24 रन और प्रिया ने 15 रन का योगदान दिया। प्लेयर ऑफ द मैच का सम्मान सायमा को प्रदान किया गया , जिन्होंने चार चौकों की मदद से 21 रन बनाए और 3 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 19 रन देकर एक विकेट भी हासिल किया। मैच का उद्घाटन विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं डेहरी टेक्नोलॉजी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर डीसी राय ने किया । इस दौरान प्रो. राय ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि भारत में सनातन काल से ही बेटे और बेटियों में समानता का भाव रहा है । यही कारण है की वैदिक काल में बेटियों ने अनेक वैदिक ऋचाओं की रचना की है। आज बेटियां प्रत्येक क्षेत्र में आगे बड़ी हैं और उन्होंने अपने सृजनात्मक ऊर्जा का परिचय दिया है। विशिष्ट अतिथि अंतरराष्ट्रीय एथलीट नीलू मिश्रा, विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स बोर्ड के सचिव एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर अभिमन्यु सिंह, प्रोफेसर राजकुमार दूआरी, डॉ ऋतु गर्ग, डॉ मनोज कुमार सहित अनेक अतिथियों ने उद्घाटन के अवसर पर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। अतिथियों का स्वागत राष्ट्रीय सेवा योजना काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ बाला लखेंद्र ने किया। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in